—
शहपुरा (डिंडोरी)। पत्रकार संजू आर्मो की रिपोर्ट।
तहसील शहपुरा में फसल गिरदावरी डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य में नियुक्त लोकल यूथ सर्वेयरों ने भुगतान की समस्या को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। सर्वेयरों ने आरोप लगाया है कि वे जुलाई 2024 से लगातार फील्ड में कार्य कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें उनके श्रम का कोई मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है।
ज्ञापन में बताया गया कि युवाओं ने राजस्व विभाग के निर्देशन में ग्राम पंचायत स्तर पर फील्ड वर्क, भू-अभिलेख मिलान, डिजिटल फोटोग्राफी, फसल प्रविष्टि जैसे तकनीकी और समयबद्ध कार्य पूरी निष्ठा से संपन्न किए हैं। लेकिन इतने समय बाद भी किसी प्रकार का भुगतान न मिल पाने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि—
1. जुलाई 2024 से अब तक किए गए सर्वे कार्य का तत्काल भुगतान किया जाए।
2. भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी हो और उसकी प्रगति की जानकारी समय-समय पर दी जाए।
3. भविष्य में सर्वे कार्य के लिए समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन सौंपने आए सर्वेयरों ने कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं से जुड़कर काम करने पर गर्व है, लेकिन जब मेहनत का उचित प्रतिफल न मिले तो मनोबल टूटता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वह इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करे, जिससे युवा भविष्य में भी विश्वास और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहें।
