भारी बारिश से घर और मोहल्ला नालियों में हुआ तब्दील देखिए कहा है मामला
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया -26 जून आकाशकोट के ग्राम धवईझर,साराई टोला में पानी के किल्लत के लिए अपने आप में विख्यात है ए बात किसी से छुपा नहीं है अभी हाल ही में पानी किल्लत की मार को सहते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

जैसे ही मानसून आया लोगो के चेहरे खिल उठा लेकिन धीर धीरे बीते एक हफ्ते में आज 26 जून समय लगभग 4 बजे भारी बारिश हुई और लोगों के घरों में पानी घुसने लगा आप तस्वीरों में साफ देख सकते है ।
क्या है मंजर

पानी का स्तर बढ़ने लगा लोगों को लगा पानी निकल जाएगा लेकिन पूरा मोहल्ला समेत पानी घरों से होकर रोड में दिखाई देने लगा ।
रोड में पानी का दिखना यानी कही न कही पंचायत के जिम्मेदारों के ऊपर बात जा सकता है कभी नाली बनवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं रखा और ना आज तक बना,वरना ऐसा स्थिति बनने के नौबत कभी नहीं आता ।

हालांकि जिले में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है और उमरिया जिला के अलावा कई जिलों में भारी बारिश के चेतावनी दिया गया है।
अब इस खबर से पंचायत के जिम्मेदार जाग जाएं और भविष्य में इससे ज्यादा पानी का स्तर न बड़े नहीं किसी भी अनहोनी के लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए ।
