ब्यूरो रीवा शुभम तिवारी

आज दिनांक को फिर से बिजली विभाग की लापरवाही से ग्राम पुरैनी कोठार से लगे खड्डा कंजी गांव के बिजली खम्भे से तार टूटने से गायों की मौत हो गई। इसके पूर्व भी मई माह में तारों के कारण खेतों में आग लग गई थी। बिजली विभाग को इस संबंध में पूर्व में शिकायत की इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्राम पुरैनी के सरपंच द्वारा बिजली के तार टूटने और इस तरह की घटना के लिये अनुविभागीय अधिकारी तहसील हुज़ूर को ज्ञापन भी दिया गया है। मगर प्रशासन की तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ग्राम पुरैनी कोठार के आमजन व किसानों के मन मे प्रशासन की उदासीनता के प्रति आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन इंतज़ार में है कि कोई बड़ी दुर्घटना हो।
