*💥रीवा ब्रेकिंग💥*
शुभम तिवारी खास रिपोर्ट
रीवा जिले के बैकुठपुर थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुर हरदी मोड़ के आगे विश्वकर्मा बिल्डिंग के पास रीवा सिरमौर हाइवे में कल देर रात्रि एक बुलेट बाइक और कार में टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि शिवम् सिंह बघेल करारिया सिरमौर जो अपने घर से नाइट ड्यूटी में जा रहे थे जहां उसके साथ उनका दोस्त गोलू गुप्ता भी साथ में ही था।
बताया जाता है कि कार सवार जो कि up पासिंग गाड़ी लिया हुआ था जिसमें कार सवार चालक अशोक गुप्ता, पिता मिथलेश गुप्ता नशे की हालत में होने के चलते वाहन की स्पीड काफी तेज थी और जहां देर रात्रि सामने से आ रही बुलेट गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे बुलेट में सवार 2 व्यक्तियों में बुलेट वाहन चलाने वाले शिवम सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठे गोलू गुप्ता को गंभीर अवस्था में घायल हो गया। और कार सवार ड्राइवर मौके पर ही फरार हो गया और गाड़ी में जहां चीखने गिलाश और सिगरेट पड़ी हुई मिली, वही घायल युवक को रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। वहीं मृत हुए युवक को संजय गांधी अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है।
