संभागीय ब्यूरो चीफ रेखा शर्मा
शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव के केरहाई टोला में गांव के पास ही नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है।यह घटना मंगलवार के देर शाम की है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाल लिया है।
मृतकों में साहिल यादव (9),सौर्य यादव (7)और शिवम यादव (10)शामिल हैं।जानकारी के अनुसार बारिश के कारण नाला उफान पर है। तीनों बच्चे एक साथ नाले की तरफ गए थे और नहाने के लिए नाले में घुसकर गहरे पानी चले जाने से डूब गए हैं।
साहिल और शौर्य दोनों सगे भाई हैं उनके पिता का नाम बृजेश यादव है जबकि शिवम यादव के पिता का नाम श्रीलाल यादव है। जब तक स्वजनों को जानकारी लगी तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
अभी भी सोहागपुर पुलिस का अमला घटना स्थल पर मौजूद है और आगे वैधानिक कार्रवाई कर रहा है। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि नाले में डूबने से तीन बच्चों की मौत हुई है और अभी कार्रवाई चल ही रही है। यह तीनों बच्चे एक ही गांव और एक ही परिवार के हैं।
*यह था पूरा घटनाक्रम-:*
पुलिस ने बताया कि तीनों बालक स्कूल से घर वापस लौटे थे, उस दौरान उनके माता पिता खेत में काम कर रहे थे, जिसका फायदा बच्चों ने उठाया और समीप स्थित स्थानीय नाले में तीनों नहाने चले गए।
उस दौरान गांव का ही एक और बच्चा वहां पहले से मौजूद था,इन तीनों जब गहरे पानी में नहा रहे थे, तो पहले से मौजूद बालक ने इन्हें नहाने से मना किया।
लेकिन तीनों भाइयों ने उसकी बात नहीं मानी और नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए, जिसमें डूबने से तीनों की मौत हो गई है।पहले से मौजूद बालक ने इन्हें डूबता देखा और गांव में आकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो तीनों डूब चुके थे।
मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों भाइयों के शव को नाले से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा है।
थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
जिन तीनों की मौत हुई है उसमें दो सगे भाई एवम एक रिश्ते का भाई शामिल है। घटना गांव के नाले में हुई है। जो मृतकों के घर से नजदीक है।
