शहडोल में श्रीकृष्ण लीला महोत्सव: भक्तिमय कथा सप्ताह का आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 12 जुलाई से शहडोल में

पंचायती मंदिर में अमृतमयी कथा रसवर्षा,कथा व्यास होंगी सुश्री खुशी तिवारी

शहडोल (म.प्र.), 10 जुलाई 2025: पत्रकार विनय की रिपोर्ट (8349627682)


श्री बांकेबिहारी लाल जी की कृपा एवं गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से शहडोल में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 12 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक बड़े ही भक्ति, श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया जा रहा है। यह दिव्य आयोजन पंचायती मंदिर, पुराना गांधी चौक के पास स्थित परिसर में संपन्न होगा, जिसमें कथा वाचन करेंगी सुश्री खुशी तिवारी।


इस सप्ताह भर चलने वाली आध्यात्मिक कथा रसवर्षा में भक्तों को श्रीकृष्ण की लीलाओं, धर्म के गूढ़ रहस्यों और भक्ति के महत्व का सुंदर बोध प्राप्त होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक होगी, वहीं मूल पाठ प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगा।

📅 कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

🔹 12 जुलाई: कलश यात्रा एवं कथा महात्म्य
🔹 13 जुलाई: हिरण्याक्ष वध तक की कथा
🔹 14 जुलाई: ध्रुव और प्रह्लाद चरित्र
🔹 15 जुलाई: कृष्ण जन्मोत्सव तक की लीला
🔹 16 जुलाई: बाल लीलाएँ, गोवर्धन पूजा एवं रासलीला
🔹 17 जुलाई: मथुरा गमन, कंस वध एवं रुक्मिणी विवाह
🔹 18 जुलाई: सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा विश्राम
🔹 19 जुलाई: हवन, पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा

📿 विशेष:

भव्य कलश यात्रा 12 जुलाई को दोपहर 3 बजे श्रीराम मंदिर से आरंभ होकर कथा स्थल तक पहुँचेगी।

इस आध्यात्मिक आयोजन में मुख्य यजमान हनुमान जी महाराज होंगे एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पंडित बबलू मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।

संगीत सेवा द्वारा कथा को मिलेगा संगीतमय रस:

इस धार्मिक आयोजन में संगीत की अमृतवर्षा करेगी “राधे कृपा म्यूजिकल ग्रुप शहडोल”, जिसके सदस्य इस प्रकार हैं:

🎤 संचालक एवं प्रमुख वादक: पंडित बबलू मिश्रा
🎹 ऑर्गन वादक एवं गायक: रामलाल यादव
🥁 ढोलक वादक: विद्याधर मिश्रा
🎸 बैंजो वादक: गौरव यादव



🙏 सादर आमंत्रण:

श्री राधे श्री कृष्ण के भजनों, कथा और कीर्तन से सराबोर इस धार्मिक महोत्सव में शहडोल एवं आसपास के श्रद्धालु सपरिवार पधारकर अमृतमयी कथा रसपान करें और अपने जीवन को दिव्यता से आलोकित करें।



इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *