बिरसिंहपुर पाली (उमरिया)।
श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा आगामी 12 जुलाई को “पी एम श्री कन्या शिक्षा परिसर, पाली” में बच्चों की निःशुल्क हृदय जाँच का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर एसईसीएल के सीएसआर कार्यक्रम “धड़कन” के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष जाँच शिविर में जन्मजात हृदय रोग की संभावनाओं से ग्रसित बच्चों की पहचान की जाएगी। जिन बच्चों में साँस लेने में परेशानी, वजन न बढ़ना, बार-बार सर्दी-खाँसी या निमोनिया होना, स्तनपान के समय पसीना आना, तेज़ धड़कन, या शरीर का नीलापन जैसे लक्षण हैं, उनकी पूर्णतः निःशुल्क चिकित्सकीय जाँच की जाएगी।
जाँच में जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि होने पर संबंधित बच्चों को आगे की सर्जरी एवं उपचार रायपुर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। यह पहल हज़ारों ज़रूरतमंद बच्चों के जीवन को नया आयाम देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।