रीवा जिले के सोहगी पहाड़, त्योंथर क्षेत्र (नेशनल हाईवे-30) पर लगातार हो रहे सड़क हादसों और सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर मेरी ओर से श्री संजय बंदोपाध्याय, सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली को विस्तारपूर्वक शिकायत पत्र भेजा गया था।

इस न्यूज़ को शेयर करे

                      पत्रकार खास रिपोर्ट बालेंद्र तिवारी

यस न्यूज अखबार

रीवा जिले के सोहगी पहाड़, त्योंथर क्षेत्र (नेशनल हाईवे-30) पर लगातार हो रहे सड़क हादसों और सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर मेरी ओर से श्री संजय बंदोपाध्याय, सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली को विस्तारपूर्वक शिकायत पत्र भेजा गया था।

मेरे पत्र में मैंने बीते कुछ वर्षों में हुए हादसों का उल्लेख करते हुए सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता, गलत डिज़ाइन और सड़क सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की जांच कराने की मांग की थी। इसमें 1 फरवरी 2024 को ट्रक के पलटने की घटना और हाल ही में 5 जून 2025 को हुए दर्दनाक हादसे का भी उल्लेख था, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों (जिसमें 4 बच्चे भी थे) की मौत हो गई थी।

मेरी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सर्वोच्च न्यायालय सड़क सुरक्षा समिति के सचिव श्री संजय मित्तल ने 6 जून 2025 को पत्र जारी कर श्री अनुराग जैन, मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए ठोस कदमों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट समिति के चेयरमैन जस्टिस अभय मनोहर सप्रे और सदस्य डॉ. निशी मित्तल ने भी इस पत्र को स्वीकृति दी है।

इस पत्र में साफ कहा गया है कि राज्य सरकार को ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। समिति ने 10 जुलाई 2025 तक रिपोर्ट जमा करने को कहा है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

मैं सर्वोच्च न्यायालय सड़क सुरक्षा समिति का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरी शिकायत पर संज्ञान लेकर इस गंभीर समस्या पर कार्रवाई शुरू की गई है। मैं पुनः मांग करता हूं कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, सड़क की गुणवत्ता, डिज़ाइन और ट्रैफिक नियमों को लेकर कठोर निगरानी हो ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।

भवदीय,
गौरव तिवारी
पूर्व राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा युवा मोर्चा
रीवा (मध्यप्रदेश)
मो. 9329400008


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *