गुढ़ सीएमओ के. एन. सिंह ने राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को आवारा गोवंशों को नजदीकी ग्राम पंचायत हरदुआ के पहुंचने का दिया आदेश

इस न्यूज़ को शेयर करे

पत्रकार बालेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट

*गुढ़*
*आवारा गौवंशों के सीग पर लगाई जाए रेडियम, बदवार पंचायत गौशाला ना होने पर हरदुआ भेजे जायेगे आवारा पशु*

गुढ़। जैसा कि आप सभी को विदित है कि इसी महीने माननीय कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल ने नेशनल हाईवे से गौवंश को हटाने नजदीकी गौशाला भेजने का आदेश दिया था साथ ही आवारा मवेशी पालको पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था। उसी के आदेशन अनुसार गुढ़ सीएमओ के. एन. सिंह में बीते दिनों आवारा पशुओं को गुढ़ नगर परिषद विजय बहादुर सिंह राजस्व निरीक्षक के उसमें एक 10 सदस्यों की टीम बनाकर सभी आवारा पशुओं को बदवार गौशाला भेजने की कार्यवाही की गई। लेकिन उसके 2 दिन बाद बदवार सरपंच मुन्नी कोल के द्वारा 10 जुलाई को एक लिखित लेटर के माध्यम से जानकारी दी की यहां गौशाला नहीं है इन गौवंशों को किसी अन्य गौशाला में भेजे बदवार पंचायत में किसी तरह की गौशाला उपलब्ध नहीं है। अतः आप इन गौवंशों कहीं अन्य व्यवस्था करें जहां गुढ़ सीएमओ को विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा पता चला है कि गुढ़ से लगे ग्राम पंचायत हरदुआ में गौशाला बनी हुई है। जहां उन्होंने राजस्व निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को पुनः एक बार आदेशित करते हुए अपने सदस्यीय दल के साथ उक्त गौशाला में सभी आवारा पशुओं को पहुंचाया जाए।

*आवारा पशुओं के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने का आदेश हुआ-:*
जैसा कि आपको बता दिया जाए गुढ़ सीएमओ ने आवारा मवेशी एवं हमेशा रात्रि में आम आदमी वाहन चलता रहता है। जिससे इन आवारा पशुओं की वजह से हर दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसकी वजह से वाहन चालक के साथ-साथ ही गौवंशों की भी क्षति होती है। जहां इस स्थिति को भी और ऐसी कोई घटना ना हो उसके लिए आदेशित किया गया है कि सभी पशुओं की सींग के ऊपर रेडियम की पट्टी लगाई जाए जिससे वहां दूर भी रहे तो वाहन लाइट से सड़क पर या खड़ी आवारा गौवंश वाहन चालकों को दूर से दिखाई दे जिसे खुद वाहन चालक न घायल हो और ना ही गोवंशों को किसी प्रकार की छाती हो पाएगी।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *