कलेक्टर के निर्देशों का नहीं हो रहा पालन मरदरी गौशाला बना सरपंच का गोडाउन
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया– 17 जुलाई जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम मरदरी इन दोनों सुर्खियां बटोर रहा है,हाल ही में डायरिया से 2 लोगों मौत हो गया था कुछ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
खैर अब बात करते है मरदरी में बना सामुदायिक गौशाला का निर्माण 37.84 लाख की लागत से बन कर तैयार हुआ था लेकिन स्थिति गंभीर बना हुआ है।
समय- समय पर जिला का मुखिया कलेक्टर कई गौशालाओं में निरीक्षण करते है और निर्देशित करते रहते है लेकिन हाल ही में कलेक्टर द्वारा जिले में आवारा पशुओं का सड़क,बाजार,कई सार्वजानिक जगहों पर आतंक फैला रहे देख कर निर्देश दिया गया था कि सभी गौशाला में भेजा जाए।
लेकिन इसका अनदेखा कर पंचायत प्रमुख कई जगह से आ रहा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया बल्कि लाने से बात को टाल दिया।
गोडाउन में सीमेंट और पिकअप रखा जाता है
अब बात करते है सामुदायिक गौशाला मरदरी की स्थिति की भवन बनते ही जर्जर दिखाई दे रहा क्यों वहां साफ सफाई नहीं बल्कि सरपंच द्वारा पशुओं के भूसा रखने के जगह पर अपना पर्सनल पिकअप और भर भर कर सीमेंट रखवा दिया गया कुल मिलाकर घर के मुर्गी दाल बराबर कोई देखने वाला नहीं जैसा मन करे सरकार के पैसे का बंदर बांट किया जा रहा है ।
आज तक गौशाला का गेट नहीं खुला
आज तक जब से शाला का प्रारंभ हुआ है गेट का ताला नहीं खुला एक गाय को नहीं लाया गया चूंकि आता भी कैसे कोई व्यवस्था ही नहीं करना चाहता बिल बस भारी भरकम लगाया जाता है ।
अब बात करते है पशुओं के भूसा की बेवस्था किया गया है बिल भी जबरजस्त लगा है जैसे भी हो व्यवस्था हुआ लेकिन एक भी जानवर नहीं है तो भूसा खाएगा कौन या सड़ाने गलाने के लिए मंगाया गया है।
पंचायत में इसके पहले भी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है पर कोई एक्शन नहीं सब नतमस्तक।
इन सबको लेकर जिले के कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ साहब से बात करने पर जांच करने की बात कहीं गई है