तहसील कार्यालय ब्यौहारी में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

इस न्यूज़ को शेयर करे

तहसील कार्यालय ब्यौहारी में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप, अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

स्थानांतरण, जांच और न्यायालय बहिष्कार की दी चेतावनी


ब्यौहारी, शहडोल (म.प्र.) |
16 जुलाई 2025:


ब्यौहारी तहसील कार्यालय में पदस्थ खंड लेखक अनिल गौतम पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। अधिवक्ताओं ने एक लिखित शिकायत में अनुविभागीय अधिकारी से मांग की है कि अनिल गौतम को नायब तहसीलदार वृत्त पर्षीच एवं खाँड़ न्यायालय के प्रवाचक पद से तत्काल हटाया जाए तथा उनकी संपत्ति की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए।

अधिवक्ताओं के अनुसार, अनिल गौतम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्यौहारी और मुदरिया क्षेत्र में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है, जिसमें दो पक्के बहुमंजिला मकान शामिल हैं। बताया गया है कि इन मकानों से उन्हें प्रति माह ₹30,000 से ₹40,000 तक किराया प्राप्त होता है, जबकि वे केवल खंड लेखक के पद पर पदस्थ हैं और उनकी कोई अतिरिक्त आय का स्रोत ज्ञात नहीं है।

इसके अलावा, आरोप लगाया गया है कि अनिल गौतम ने अपने निजी हित में दो प्राइवेट युवकों – लवकेश कुशवाहा और आशीष विश्वकर्मा – को न्यायालय कक्ष में रखकर प्रतिदिन ₹200 की राशि दे रहे हैं। अधिवक्ताओं ने सवाल उठाया है कि यह भुगतान किस मद से किया जा रहा है और किसके आदेश से उन्हें न्यायालय में रखा गया है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि वृत्त पौंध के मामलों में आदेशों का लेखन अनिल गौतम द्वारा अपनी मर्जी से कराया जा रहा है, और पीठासीन अधिकारी श्री अजय पाण्डेय बिना जांच के उन पर हस्ताक्षर कर देते हैं। यह संदेह उत्पन्न करता है कि न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं।

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि अनिल गौतम को तत्काल प्रवाचक पद से नहीं हटाया गया तो वे सामूहिक रूप से न्यायालय का बहिष्कार करेंगे।
उन्होंने यह भी मांग की है कि श्री गौतम को ब्यौहारी से दूर जैतपुर जैसे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए तथा जब तक कलेक्टर शहडोल द्वारा निर्णय न हो, तब तक उन्हें केवल उनके मूल पद पर ही कार्य करने दिया जाए।

इस मामले ने तहसील कार्यालय में प्रशासनिक हलचल पैदा कर दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन गंभीर आरोपों पर क्या कदम उठाता है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *