अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात कर रही हो, लेकिन पंचायत स्तर पर फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ताज़ा मामला अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली का है, जहां मुख्यमंत्री कार्यक्रम के नाम पर 60 समोसों के लिए 2400 रुपये की निकासी कर ली गई — यानी एक समोसा 40 रुपये का! जबकि स्थानीय बाजार में समोसे की कीमत मात्र 10 रुपये है।
शहडोल में भी हुआ था ड्राय फ्रूट और पेंट घोटाला
इससे पहले समीपी शहडोल जिले में जल संवर्धन कार्यक्रम के नाम पर 13 किलो ड्राय फ्रूट अधिकारियों की खातिरदारी में उड़ा दिए गए थे, और 24 लीटर पेंट पर 168 मजदूर दिखाकर मजदूरी की रकम निकाल ली गई थी।
अब बकेली पंचायत में सामने आया समोसा घोटाला दिखाता है कि पंचायतों में किस तरह से कागजी हेरफेर कर सरकारी राशि की बर्बादी की जा रही है।
सचिव नहीं उठाए फोन
इस संबंध में जब पंचायत सचिव अमित प्रताप से जानकारी चाही गई, तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया। इससे लोगों के संदेह और भी गहरे हो गए हैं।
ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग
गांव के जागरूक नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लूट का जरिया बना लिया गया है, जिससे आम जनता का विश्वास डगमगाने लगा है।
