—
26 जुलाई 2025, शहडोल। विनय की रिपोर्ट (8349627682)
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में आज शहडोल जिले में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूतपूर्व सैनिक संगठन, शहडोल द्वारा सिटी कोतवाली स्थित शहीद स्मारक पर देश के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर, मोमबत्तियाँ जलाकर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले जांबाज सैनिकों को सम्मानित करते हुए माहौल पूरी तरह देशभक्ति में सराबोर हो गया।
वीरों को किया गया नमन, भारत माता के जयकारों से गूंजा नगर
शहीदों की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से शहर की फिज़ा गूंज उठी। उपस्थित जनसमूह ने देश के लिए बलिदान देने वाले अमर जवानों के प्रति अपनी भावनाएं प्रकट कीं।
भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, सैनिकों का हुआ अभिनंदन
इस गरिमामयी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमित चपरा तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही कारगिल युद्ध में सहभागी रहे वीर सैनिकों – एस. मजूमदार, जगदीश प्रसाद पटेल, रमाकांत शुक्ला, उदय प्रकाश गुप्ता और संगठन अध्यक्ष जे. पी. गुप्ता को शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय शहीद को दी गई श्रद्धांजलि
शहडोल नगर के वीर शहीद देवेंद्र सोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सोहागपुर क्षेत्र की विधायिका श्रीमती मनीषा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक विशेष बना दिया।
पुलिस व उद्योग जगत का सहयोग भी रहा उल्लेखनीय
सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी ने भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत कर उनके अनुभवों को साझा करने का अवसर दिया।
बाद में रिलायंस कंपनी (लालपुर) के परिसर में, कंपनी द्वारा सभी भूतपूर्व सैनिकों का सादर स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही उनके लिए विशेष सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, और उन्हें शहडोल नगर से लाने-ले जाने की व्यवस्था भी रिलायंस द्वारा की गई।
इन वीरों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में अध्यक्ष जे. पी. गुप्ता के साथ भूतपूर्व सैनिक विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा, गोपाल कृष्ण तिवारी, कमलेश्वर प्रसाद शुक्ला, कुंज बिहारी शुक्ला, मोहन प्रसाद वर्मा, बृज देव सिंह चंदेल, श्रीकांत तिवारी, राकेश कुमार सिंह, चंद्र प्रताप गोस्वामी, अजय कुमार यादव, विशेश्वर प्रसाद शुक्ला, सुरेंद्र कुमार तिवारी, एस. के. विश्वास एवं सतीश तिवारी सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
—
🇮🇳 “एक दीप शहीदों के नाम…” – इस संकल्प के साथ पूरा शहडोल आज अपने अमर बलिदानियों को श्रद्धा, सम्मान और गर्व के साथ नमन कर रहा है। 🇮🇳
—
