जिला कांग्रेस की बैठक में दिखा एकजुटता का संदेश, लिया विकास का संकल्प

इस न्यूज़ को शेयर करे



शहडोल।

जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक काँग्रेस भवन शहडोल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक नारायण पट्टा उपस्थित रहे।

बैठक में संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एकमत होकर आवश्यक निर्णय लिए, जिनका उद्देश्य आगामी समय में संगठन को और अधिक मजबूत बनाना तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना है।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अजय अवस्थी, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संध्या सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहागपुर शिव शंकर शुक्ला, पूर्व पार्षद प्रभात पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद ताम्रकार, अनूप सिंह, दल प्रताप सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी, आईटी सेल अध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक का समापन एकजुटता के संदेश और संगठन को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *