अवधूत श्री दादा गुरु जी महाराज के सानिध्य में निकली विशाल कांवड़ यात्रा,

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता

अवधूत श्री दादा गुरु जी महाराज के सानिध्य में निकली विशाल कांवड़ यात्रा,

पुष्प वर्षा कर जगह-जगह किया गया स्वागत

गाडरवारा । आर्यावर्त सामाजिक सेवा संस्थान के नेतृत्व में तीसरे सावन सोमवार को अपनी कांवड़ यात्रा माँ नर्मदा के ककराघाट से निकाली गई जिसमें हजारों शिव भक्त कांवड़ लेकर श्रद्धा भाव के साथ नदी तट छिड़ावघाट पहुचे वहा पर 125 वर्ष से अधिक प्राचीन शिवलिंग पर 3000 से अधिक कांवड़ियों द्वारा कांवड़ का जल अर्पण किया गया । अपनी कावड़ यात्रा में परम् पूज्य अवधूत श्री दादा गुरु जी महाराज के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया जिसमें माता बहनों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया । शिव भक्त भगवान भोले शंकर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे । छिड़ाव घाट पर अवधूत श्री दादा गुरु जी महाराज ने अपने आशीष वचनो में मां नर्मदा की महत्वता बताते हुए भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया । उन्होंने सेवा संयम साधना का व्याख्यान करते हुए कांवड़ यात्रा के महत्व को भी बताया । उन्होंने आगे कहा कि माँ नर्मदा का जल अक्षय है ।सावन के पावन महीने में भगवान शिव की आराधना करनी चाहिये ।अपनी कावड़ यात्रा में पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल मुलायम भैया, भाजपा जिला अध्यक्ष ,राम स्नेही पाठक, आर्यावर्त सामाजिक सेवा संस्थान के राव उदय प्रताप सिंह सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बढ़ी संख्या में सम्मिलित हुए। अपनी कावड़ यात्रा का ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, आनंद दुबे , सुरेंद्र गुर्जर, कमल खटीक, रीतेश राय, प्रवेश राय, चंचल कोरी, सौरभ पटेल, रामेश्वर धानक, गजेंद्र राडवे, सतीष कौरव सहित सभी पार्षदों ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया । इसके साथ ही शक्कर नदी पुल पर बबलू कुशवाहा, महाकाल चौक पर मुकेश यादव , चुंगी नाके पर शुभम सुनील राजपूत, इरशाद चंदू, गंज में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, राहुल राय,अमित जेठवानी, सोनू पटेल सराफा में शैलेंद्र जैन , झंडा चौक समिति, साहू समाज संगठन, मारवाड़ी परिवार, चौकी पर अभिषेक सराठे , पंकज सोनी सहित अनेको लोगो ने कावड़ यात्रा का गर्म जोशी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।आर्यावर्त सांस्कृतिक सामाजिक संस्था द्वारा इस वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान 108 वृक्षों का वृक्षारोपण कर वृक्ष मित्र द्वारा उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। साथ ही संस्था एवं श्री दादा गुरु जी द्वारा उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया गया ।अपनी कावड़ यात्रा में आकर्षित दिव्य कावड़ झाकियों को पुरस्कृत करने के साथ ही जो भी अपने घरों से कावड़ तैयार करके लाए उन्हें सांत्वना पुरस्कार वितरण किए गए ।संस्था द्वारा उपस्थित धर्म प्रेमी जनता व शासन प्रशासन द्वारा प्राप्त सहयोग के लिए आभार जताया गया है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *