शहडोल, 29 जुलाई 2025।
पत्रकार विनय की रिपोर्ट (8349627682)
शहडोल रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यरत ठेका कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ मंगलवार को जिला कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने जोरदार विरोध दर्ज किया। संगठन की ओर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के डीसीएम के माध्यम से क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, शहडोल को एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने की अगुवाई यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष अजहर खान, जिला अध्यक्ष सराद तिवारी और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नितिन पांडे ने की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शुभम यादव सहित सेवादल यंग ब्रिगेड के सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को उनके काम के बदले सरकारी निर्धारित वेतन से कम भुगतान किया जा रहा है और भुगतान की प्रक्रिया में भारी अनियमितताएं हैं। इसके अलावा कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार और काम के घंटे तय न होना जैसी समस्याएं भी उठाई गईं।
जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश तिवारी ने प्रशासन से इस मामले की तत्काल जांच कर ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द इस अन्याय का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन और धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।
ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा गया कि यह सिर्फ वेतन या भुगतान का मामला नहीं है, बल्कि यह मजदूर अधिकारों और मानव गरिमा से जुड़ा विषय है। कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने संकल्प लिया है कि जब तक मजदूरों को उनका हक नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा।
