कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा शुक्रवार को  , आमजनों से करेंगे मुलाकात

इस न्यूज़ को शेयर करे

 

कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का दौरा शुक्रवार को  , आमजनों से करेंगे मुलाकात

गाडरवारा । क्षेत्रीय विधायक व मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री शुक्रवार को आमजनों से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे । सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप में सुबह 11:40 बजे आगमन होगा इस दौरान मंत्री जी क्षेत्रीय गणमान्यजनों व जन प्रतिनिधियो, भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओ से 2:30 बजे तक सौजन्य भेंट करेगें । 3 बजे नगर सालीचौका में रामनारायण बड़कुर व भुवन वर्मा के निवास पर सौजन्य भेंट करेंगे एवं 4 बजे ग्राम अर्जुनगाँव में रोशन पटेल के निवास पर सौजन्य भेंट, 4:45 बजे ग्राम खुरसीपार में पंडित रामशंकर दुबे के निवास पर श्रीमद्बभागवत कथा में रहेंगे, 5 बजे ग्राम खुरसीपार में अतुल कुमार बोहरे के निवास पर सौजन्य भेंट के पश्चात शाम को
5,30 बजे ग्राम गर्धा में प्रवीण कौरव के निवास पर श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे व 6,30 बजे
ग्राम बघुवारा में स्वर्गीय निहालसिंह बिन्डवार के निवास पर सौजन्य भेंट कर ग्राम लोलरी के लिए प्रस्थान करेंगे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *