कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आमजनों से की मुलाकात
समस्याओं का कराया त्वरित निराकरण
गाडरवारा । मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को सेवा सदन में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं मंत्री जी के समक्ष रखीं। मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर कई मामलों का तुरंत समाधान कराया। सैकड़ों की संख्या में लोग मंत्री जी से संवाद करने पहुंचे । मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संगठनात्मक चर्चाएं की। सेवा सदन में मुलाकात के बाद मंत्री ने सालीचौका नगर परिषद में रामनारायण बड़कुर और भुवन वर्मा के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। अर्जुनगाँव में रोशन पटेल के निवास पर सौजन्य भेंट की , खुरसीपार पंडित रामशंकर दुबे के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर कथा का श्रवण किया। अतुल कुमार बोहरे के निवास पर सौजन्य भेंट की। ग्राम गर्धा में प्रवीण कौरव के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा शामिल होकर धर्म लाभ लिया। बुधवारा में स्वर्गीय निहालसिंह बिन्डवार के निवास पर सौजन्य भेंट कर लग्राम लोलरी के लिए रवाना हुए। केबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की। मंत्री जी की सक्रियता और जनसेवा की प्रतिबद्धता ने क्षेत्र में विकास और विश्वास का माहौल बनाया है सेवा सदन में जनप्रतिनिधि व सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता एवं भाजपा मोर्चा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता, आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।