50 किलोमीटर दूर सचिव ग़हीराटोला 15 अगस्त मिनी घोटाला फर्जी बिल का किया भुगतान

इस न्यूज़ को शेयर करे

50 किलोमीटर दूर सचिव ग़हीराटोला 15 अगस्त मिनी घोटाला फर्जी बिल का किया भुगतान

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया -जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गहीराटोला में 15 अगस्त मिनी घोटाला सचिव मोहन साहू द्वारा उमरिया स्थित स्टेशन रोड उमरिया सोनू के नाम से बिल लगाया गया है और भुगतान भी कर लिया गया।

15 अगस्त मिनी घोटाला

जब इन सब को लेकर सरपंच से बात करने की कोशिश किया गया तो साफ तौर पर जानकारी मिलना हमे नहीं पता हमे कोई जानकारी नहीं जबकि बाकायदा सरपंच के सिल सिग्नेचर से बिल का भुगतान कर दिया गया।

अब आप अंदाजा लगा सकते है 15 अगस्त का कार्यक्रम 15/08/25 को हुआ बिल लगा दिया गया 14/08/25 को क्या कार्य के पहले भी बिल लगाया जा सकता है बड़ा सवाल अब सोचने की बात 2 सीलिंग का रेट 2000 रुपए
52 खुर्शी का रेट 520 रुपए 16 टेबल का रेट 480 रुपए 1 साउंड का रेट 2000 रुपए कुल 5000 के लिए कौन टेंट सर्विस वाला 50 किलोमीटर दूर

टेंट लगाने उमरिया से जा सकता है,इससे जाहिर है पता चलता है फर्जी बिल लगा कर भुगतान करवा लिया गया ।

कार्यवाही के बाद भी कोई बदलाव नहीं

सीईओ जिला पंचायत,सीईओ करकेली द्वारा इतने तगड़े कार्यवाही के बाद भी फर्जीवाड़ा, भ्रष्टाचारी जिम्मेदार पंचायत प्रमुख सुधारने का नाम नहीं ले रहे ।

इसके पहले हमारे चैनल द्वारा ग्राम पंचायत जुड़वानी का मामला कैलाश पुस्तक भंडार करकेली का उठाया था जिसमें बिल का भुगतान रोक दिया गया था।

क्या ऐसे में होगा विकाश

पंचायत में बैठकर कई सरपंच,सचिव, पंचातय का विकाश नहीं खुद के विकास की ओर अग्रसर हो रहे है क्या ऐसे में होगा भारत कर विकाश ऐसे में बनेगा भारत विकसित देश गजब का कारनामा है पंचायतों में ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *