सेवा पखवाड़ा में विकसित भारत थीम पर आदर्श महाविद्यालय में गोष्ठी

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया – जिले के महाविद्यालय में थीम पर आदर्श महाविद्यालय उमरिया में गोष्ठी का आयोजन हुआ,कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ सी बी सोधिया के मार्गदर्शन तथा परमेश्वर मरावी जो कि संस्था के प्रशानिक अधिकारी हैं कि उपस्थिति में हुआ।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन राम ब्रिक्ष द्विवेदी ने किया, मुख्य वक्ता डॉ नवीन उपाध्याय ने विषय पर छात्रों को संबोधित करतें हुए कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद मोदी देश को विकसित बनाने हेतु जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उस पर कार्य करने की हम सबकी अपनी निश्चित भूमिका है।

हमे अपने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी पर जोर देना चाहिए, भारत में निर्मित उत्पाद का प्रयोग, स्थानीय बाजार को प्रोत्साहित करना चाहिए

इस अवसर पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल महाविद्यालय के शिक्षक हरीश शुक्ला, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ विष्णु कांत तिवारी, डॉ सत्येंद्र,श्रीमती किरण भारती, डॉ वीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा डॉ श्रीमती रश्मि साकेत रही, कार्यक्रम में अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती तबससुम बानो ने किया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *