आदर्श महाविद्यालय उमरिया में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जैविक कृषि पर चर्चा,जागरूकता,रैली,का आयोजन किया गया,
यस न्यूज से ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – जिले के आदर्श महाविद्यालय में आयोजन समिति प्रभारी श्रश्मि साकेत ने बताया कि वर्तमान समय में रसायनिक उर्वरक का बढ़ता चलन हम सब के स्वस्थ और कृषि के लिए हानिकारक है, छात्रों को इसी संबंध में जागरूक करने के लिए आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ताओं डॉ विष्णु तिवारी ने जैविक खाद, निर्माण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से छात्रों को जानकारी दी,इस अवसर पर एक जागरुकता रैली भी निकाली गई जिसका मार्गदर्शन संस्था के प्राचार्य डॉ सीबी सोधिया द्वारा किया गया ने किया, रैली में छात्रों ने भारी तादाद में भाग लिया और शिक्षकों की सहभागिता रहा।

मुख्य तौर पर उपस्थित रहे किरण भारती, मनीष मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, स्वराज पाल, डॉ सत्येंद्र महोबिया और सभी उपस्थित रहे।
