स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में कोयलारी आगे विकास के नाम पर मात्र छलावा

इस न्यूज़ को शेयर करे

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में कोयलारी आगे विकास के नाम पर मात्र छलावा

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – 27 सितम्बर मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत कोयलारी में हाल ही में एक छात्र के ऊपर स्कूल के छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया था और छात्र के शरीर काफी चोटिल हुआ था,जिले के प्रशासन सहित लोगों का नजर सोशल मीडिया पर टीका हुआ था हर जगह कोयलारी स्कूल का चर्चा चल था यह देखते हुए कलेक्टर जिले के कई अधिकारियों का ड्यूटी लगाया गया था ताकि जर्जर स्कूलों का निरीक्षण हो सके।

ए मामला जैसे तैसा शांत हु लेकिन हाल ही में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है ऐसे में प्रशासन का नजर जिले के कोने कोने में है,

लोग साफ सफाई का फोटो शेयर कर रहे है कई जगह तो लोग फोटो क्लिक करवाने के लिए एकत्रित होते है कई जगह वास्तव में लोगो को जागरूक करने के लिए रैली निकाल रहे पोस्टर बैनर प्रतियोगिता करा रहे है ।

अब आप सोचें ए सब क्यों कराया जा रहा,क्या जरूरत है करवाने की, इस लिय ताकि लोगों साफ सफाई को लेकर जागरूक हो, साफ सफाई का महत्व समझे,बीमार न हो और अपने बच्चों को भी ए सीख दे रहे है।
लेकिन दर असल हकीकत में कुछ और होता है लोग वहां फोटो खिंचवाते है जहां वास्तव में साफ सफाई है ।

अब आप ए फोटो में देख सकते है कोयलारी के सड़कों गलियों में ए स्थिति बना हुआ है

किसी को कोई परवाह नहीं आज तक नाली निर्माण नहीं हुआ पानी रोड और बस्तियों में बह रहा है लोगों को ए डर लगता है कही मै घिर न जाऊ।

पंचायत प्रमुख,पंचायत जिम्मेदार मूकदर्शक बने है एक ही सचिव कई सालों से एक ही जगह पर कर रहा ग्राम का विकाश।

अब जरा सोचें ए तस्वीर में दिख रहा रास्ता का पानी कहा जाय यदि नाली निर्माण हो गया होता तो पानी का निकासी हो सकता था और गलियों में कीचड़ की जगह विकाश दिखाई देता ।

अभी हाल ही में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाएगा इसका इस ग्राम पंचायत में कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा है जबकि तस्वीरों में दिख रहा कूड़ा,कचरा,कीचड़, की सफाई होती और फोटो क्लिक होता तो कैसा महसूस होता।

सरकार अभियान के लिए और स्वच्छता अभियान के लिए प्रदेश में कई मात्रा में पैसा खर्च करता है शायद इस पंचायत को किसी का नजर लग गया है इस लिय प्रशासन का यहां तक पहुंच नहीं पा रहा है।

यही हाल यहां बने प्रधान मंत्री सड़क योजना का भी है ठेकेदार जैसे रोड बना कर भूल गया हो लोगो को,बच्चों को,बुजुर्गों को वाहनों को, मवेशियों को इस निर्दई रोड से रोज जख्मी होना पड़ता है।

अब देखना ये है इस खबर के बाद क्या कुछ प्रभाव पड़ता है शायद प्रशासन को ए ग्राम पंचायत नजर आने लगे

बने रहे हर छोटी बड़ी खबर के साथ आपका न्यूज यस न्यूज


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *