सार्वजनिक पुस्तकालय में सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

साहित्यिक विरासतों एवं उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध है गाडरवारा–कैलाश सोनी
गाडरवारा। हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय श्री सार्वजनिक पुस्तकालय द्वारा आयोजित की गई निबंध तथा सुलेख प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्रों को पुस्तकालय भवन में पुरस्कार का वितरण पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी तथा नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के आतिथ्य में बीते रविवार को किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव एवं पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल गुप्ता भी मंचासीन रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदोपरांत अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में श्री सोनी एवं श्री मिश्रा का श्री सार्वजनिक पुस्तकालय समिति के पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैलाश सोनी ने कहा कि गाडरवारा हमेशा से ही साहित्यिक विरासतों एवं उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहाँ के लोगो में अच्छे से अच्छा कार्य करने के लिए जूनून है। श्री सार्वजनिक पुस्तकालय का संचालन अनेक वर्षो से निर्विवाद रूप से जारी है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सम्मानित हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे शुद्ध लेख लिखने का अभ्यास हमेशा करते रहें। शिवाकांत मिश्रा ने अपने उदबोधन में श्री सोनी के व्यक्तिव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों एवं समर्पण से बेहतर छवि बनाई है। आज बड़े ही प्रसन्नता का विषय है कि श्री सोनी जी की उपस्थिति हम सभी के बीच हुई है। उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु पुस्तकालय समिति को धन्यवाद दिया। साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि पुस्तकालय में सभी प्रकार के साहित्यो का समावेश है। वर्षो पुरानी पुस्तकें यहाँ अभी भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हिंदी विषय के प्रति छात्र छात्राओं में जिज्ञासा एवं लगाव हमेशा होना चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव बसंत तपा एवं प्रतियोगिता के संयोजक नगेन्द्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से शाला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को अतिथियों ने साहित्य एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष धनराज चौकसे, डॉ उमाशंकर दुबे, ज्ञानचंद डागा, कोषाध्यक्ष आलोक खजाँची,कन्हैया लाल यादव, कमल ठाकुर, चंद्रभान पटेल, कमल साहू, विनोद सोनी, सहसचिव शरद खजाँची, आयुष कठल, नेतराम श्रीवास शिक्षक विनोद सोनी, मधुसूदन पटैल, राजेंद्र गुप्ता,विजय नामदेव, पोषराज मेहरा, दीपक गुप्ता, प्रीती सोनी सहित नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
