Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_42531361e291089b52c99abebdd1c429.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_42531361e291089b52c99abebdd1c429.txt on line 12
जबलपुर ने बालक एवं रीवा ने बालिका वर्ग मे जीती राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता, मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल एवं उदयप्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरुस्कार वितरण – YES NEWS

जबलपुर ने बालक एवं रीवा ने बालिका वर्ग मे जीती राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता, मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल एवं उदयप्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरुस्कार वितरण

जबलपुर ने बालक एवं रीवा ने बालिका वर्ग मे जीती राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता

मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटैल एवं उदयप्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरुस्कार वितरण

 

गाडरवारा। बीते शुक्रवार को नगर के रूद्र कॉलेज मैदान पर 69 वी राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता आयु वर्ग 19 बालक /बालिका का समापन हों गया। समापन के पूर्व गुरुवार की देर रात्रि दूधिया रौशनी मे खेले गये बालक वर्ग के फाइनल मैच मे जबलपुर संभाग ने रीवा को एवं बालिका वर्ग के फाइनल मैच मे रीवा संभाग ने जबलपुर संभाग को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान बालक वर्ग इंदौर संभाग एवं बालिका वर्ग मे नर्मदापुरम को मिला। विदित हों कि बालक वर्ग के सेमीफ़ाइनल मैचो मे जबलपुर ने इंदौर,रीवा ने भोपाल एवं बालिका वर्ग के सेमीफ़ाइनल मैचो मे रीवा ने ग्वालियर एवं जबलपुर संभाग ने नर्मदापुरम को हराया था। शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटैल ने अपने उदबोधन मे कहा कि जीवन मे सफलता के लिए बौद्धिक भूख होना जरुरी है। जीवन मे कुछ करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण होना जरुरी है। उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव है एवं हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण से ही सफलता के मार्ग को प्रशस्त किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने कहा कि खेल मे पराजय तो होती रहती है लेकिन जीवन मे अनुशासन के बिना कुछ भी नही है। माता पिता और गुरुजनो के द्वारा मिले अनुशासन की वजह से आज मैं इस मुकाम पर हूँ। उन्होने कहा कि खिलाडी यहाँ से संकल्प लेकर जाये कि वे जीवन मे अनुशासित रहकर आगे बढ़ेंगे। नगर मे अगले माह राष्ट्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता भी होना है जिसमे कैलाश खेर को भी आमंत्रित किया गया है। विशिष्ट अतिथि नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया है आगे चलकर इन्ही मे से कोई देश के लिए खेलेगा। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री श्री सिंह के प्रयासों से ही नगर मे लगातार दूसरे वर्ष राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हों रहे है। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा कि खेलो इण्डिया के माध्यम से भी देश मे खिलाड़ियों को तराशने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमति रजनी सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ विद्यार्थियो के लिए खेल भी जरुरी है।ज़ब आप लोग जीतते है, ट्राफी लेते है ऐसा देखकर बेहद अच्छा लगता है। कार्यक्रम मे जिला शिक्षा अधिकारी संदीप नेमा ने प्रतिवेदन का वाचन किया। सरस्वती पूजन से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम मे मंचासीन अतिथियों का स्वागत अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को ट्राफी सहित उत्कृष्ट खिलाड़ियों मे सर्वश्रेष्ठ लिब्रो के लिए साहिल सोनी, आयुषी ठाकुर, सर्वश्रेष्ठ सेटर के लिए अभय यादव, सौम्या तोमर, अटेकर के लिए शानू विश्वकर्मा, अनमोल सिंह एवं ऑल राउंडर के लिए सूरज पासवान, मानवी यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज अवरोहण कर समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक अग्निहोत्री, संजय चौबे, मनीष शंकर तिवारी एवं अंत मे आभार प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुज जैन ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक एसपी ऋषिकेश मीणा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर अरुण इंगले,एसडीएम कलावती ब्यारे, तहसीलदार प्रियंका नेताम, सहित पूर्व नपा अध्यक्ष ममता पांडे, मिनेन्द्र डागा, डॉ योगेश कौरव, धनंजय पटैल, अनूप जैन, घनश्याम राजपूत, भूपेंद्र ठाकुर, सुरेश श्रीवास्तव,धर्मपाल सिंह,राव संदीप सिंह, चंद्रकांत शर्मा, आनंद दुबे, शुभम राजपूत राजेश गुर्जर, सूरेश मामूलिया, नरेश कौरव, दिग्विजय राजपूत, अशोक भार्गव,सहायक संचालक सीमा डोंगरे, नीलम मरावी, बीआरसी डी के पटैल, संदीप स्थापक एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार, शिक्षक, छात्र छात्राएँ, टीमों के खिलाडी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *