युवा भारत उमरिया में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

युवा भारत उमरिया में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजनयस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरियाउमरिया- युवा भारत उमरिया के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र कोल जी और एडवोकेट अरुण गुप्ता जी रहे, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर रेस (बालिका वर्ग), 200 मीटर रेस (बालक वर्ग), गोला फेक (दोनों वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग) और वॉलीबॉल (बालक वर्ग) शामिल थे।
प्रमुख विजेता:100 मीटर रेस (बालिका): प्राची साहू (1), श्रेष्ठी हरिजन (2), कृष्णा सूर्यवंशी (3)200 मीटर रेस (बालक): आकाश सिंह (1), प्रदीप सिंह (2), पवन सिंह (3)गोला फेक: रवि सिंह, माही हरिजन (1), प्रफुल्ल प्रजापति, अनन्या तोमर (2), सौरभ सोंधिया, मान्या सिंह (3)वॉलीबॉल (बालक): भगत सिंह युवा मंडल उमरिया (1), चंद्रशेखर आजाद क्लब उमरिया (2)खो-खो (बालिका): रणविजय कॉलेज उमरिया (1), सेंट्रल एकेडमी उमरिया (2)कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस आयोजन में भगत सिंह युवा मंडल उमरिया की टीम के सदस्य आकाश बर्मन, रवि सिंह, प्रफुल्ल प्रजापति, सौरभ सोंधिया और प्रकाश कुशवाहा ने विशेष योगदान दिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *