हर वर्ष के भांति महिला स्वसहायता समूह सम्हाला हुआ है धान उपार्जन केंद्र की कमान
यस न्यूज से ब्यूरो उमरिया
उमरिया – मातेश्वरी स्वसहायता समूह बिलासपुर धान उपार्जन केंद्र का कमान संभाल रहे है,उपार्जन केंद्रों को चलाकर आत्मनिर्भर बन रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
प्रबंधन में भागीदारी: कई जगहों पर, महिला धान खरीदी केंद्रों की जिम्मेदारी दी जा रही है, जहाँ वे किसानों से सीधा संपर्क करती हैं, नमी जांचती हैं और खरीद प्रक्रिया को मैनेज करती हैं,सरकार महिला समूहों को प्रोत्साहित कर रही हैं, जिससे वे इस कार्य में जुड़ सकें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें।
मातेश्वरी स्वसहायता समूह को 100 किसान अपना धान बेंच चुके जिसमें अब तक लगभग 7000 क्विंटल धान खरीदी कर चुके है जिसमें पर्याप्त पानी की व्यवस्था किया गया है।
इस समूह का पूरा कार्यभार अन्य सभी महिलाओं के साथ सरोज सोनी सम्हाल रही है।सरकार महिलाओं को पुरुष के साथ कदम से कदम मिलकर चलने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे है।
