यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम ताली से बेयर हाउस धनवाही की ओर जा रहे तीन युवक शनिवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 10.30 बजे की बताई जा रही है,जब उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।

सूत्रों के अनुसार घायल युवक बेयर हाउस धनवाही में मजदूरी का कार्य करते थे और रोज़ की तरह सुबह अपने गांव ग्राम ताली से काम पर जा रहे थे।
रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होते ही तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे में कमलेश पिता गुड्डा बैगा (24 वर्ष), उमेश पिता फेरन बैगा (26 वर्ष) एवं प्यारेलाल पिता बिरजू बैगा (25 वर्ष) घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के समय बाइक चालक प्यारेलाल थे।दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 पहुंची है,और एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल उमरिया लाया जा रहा है।
