जनमानस ने राहुल गाँधी के न्याय और मोहब्बत की विचारधारा को चुना है – आशीष तिवारी
*N.D.A को बहुमत लेकिन इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया*
कॉंग्रेस नेता एवं पूर्व चुनाव प्रभारी आशीष तिवारी ने लोकसभा चुनाव परिणाम में कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनमानस के समर्थन से लोकसभा चुनाव परिणाम सकारात्मक है, कुछ राज्यों में परिणाम अपेक्षाकृत अनुकूल न होने के कारण इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल नहीं किया लेकिन वरिष्ठ नेता दिल्ली में इंडिया गठबंधन और अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सरकार बनाने का निर्णय लेंगे । उन्होंने कहा कि जनमानस ने कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी की न्याय और मोहब्बत के विचारधारा को चुना एवं सत्ता के अहंकार में मदमस्त लोगों को गद्दी छोड़ने के लिए सचेत किया है। श्री तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश का चुनाव परिणाम पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर परिणाम की समीक्षा करेगा और आगामी चुनाव में हम पूरी ताकत और तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे ।
