राजपूत करणी सेना संभागाध्यक्ष देवी सिंह ने सभी क्षत्रिय समाज का किया आभार व्यक्त


अनूपपुर। यस न्यूज जिला ब्यूरो दिगम्बर शर्मा
जिला मुख्यालय में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर 9 जून रविवार को अनूपपुर नगर भर राजपूत करणी सेना के संयुक्त तत्वाधान में शौर्य यात्रा निकाली गई। रैली में क्षत्रिय समाज के हजारो लोग शामिल हुए। राजपूत करणी सेना संभागाध्यक्ष देवी सिंह ने सभी क्षत्रिय समाज का आभार व्यक्त करते हुए शौर्य यात्रा में शामिल क्षत्रिय समाज को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं दी। गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय में शौर्य यात्रा निकाली गई, शौर्य यात्रा साईं मंदिर जैतहरी रोड अनूपपुर पर समय 12 बजे दोपहर जिले के समस्त क्षत्रिय परिवार एकत्रित होकर शौर्य यात्रा का शुभारंभ के साथ में निकाला गया, जिसके पश्चात अनूपपुर जिला मुख्यालय भ्रमण किया गया l जिसमें लगभग 100 की संख्या में फोर व्हीलर उपस्थित रहें जिसके साथ हमारे क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए और ढोल नगाड़े गाजे – बाजे के साथ के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया जिसमें हमारे युवा वर्ग क्षत्रिय समाज के लोगों में काफी खुशी देखी गई ।
अनूपपुर नगर में निकली शौर्य यात्रा – जिला मुख्यालय में क्षत्रिय समाज के द्वारा शौर्य यात्रा साईं मंदिर अनूपपुर से इंदिरा तिराहा होते हुए, अमरकंटक चौराहे से अंडर ब्रिज होकर, रेलवे स्टेशन चौराहा से, बस स्टैंड होते हुए हनुमान मंदिर सामतपुर से कोतमा रोड अनूपपुर होते हुए माइनिंग ऑफिस के सामने हनुमान मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में समस्त क्षत्रीय परिवार शामिल होकर एकजुटता दिखाते हुए शौय यात्रा को सफल बनाने वाले सभी के प्रति देवी सिंह ने आभार जताया है।
You have remarked very interesting points!
ps decent internet site.Raise your business