तेज हवा से पेड़ की टहनी टूट लटकी तारो पर
लाइट गोल रहने से गर्मी से तबाह रहे नगरवासी
संभागीय ब्यूरो चीफ – विनय द्विवेदी

शुक्रवार की रात आठ बजे आई तेज गति की आंधी ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई। बड़ी संख्या में क्षेत्र में पेड़ों की टहनियां टूट गई, पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूटे नही पर झुक गए और कई जगहों पर टहनियां बिजली के तार और पोल पर गिर गए। कई जगहों पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। तेज हवा और उसके साथ हुई बूंदा बादी से हुई कुछ मिनटों की बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। आंधी पानी के कारण शहर में समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति ठप रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रही। हवा के कारण दर्जनों जगहों पर तार और पोल पर टहनियों का गिरना बताया गया।
बिजली नहीं रहने से लागों को हुई परेशानी
बिजली नहीं रहने से लोगों को बेहद परेशानी हुई। ब्यापारियो के शाम का व्यापार ठप्प रहा, बिजली न रहने से लोगों को पेयजल सहित अन्य दैनिक कार्यों में भी बिजली नहीं रहने के कारण परेशान होना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब रही। तेज हवाएं चली। जिसके कारण रीवा शहडोल मार्ग में कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली के पोल धराशायी हो गए और तार टूट गए। बताया जा रहा है की लाइट को चालू करने के लिए बिजली विभाग के कई कर्मचारी लगे हुए है पर कहा यह भी जा रहा की संभावना रात्रि में लाइट आने की कम ही है।
