रिपोर्टर:दुलीचंद मार्को
16/06/2024
निवास /मंडला : नगर पंचायत में लोकसभा चुनाव के एक लाख से अधिक मतों से जीते प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते व पी एच ई मंत्री संपतिया उईके जीत के बाद पहुंचे निवास प्रथम आगमन सभी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने फूल, माला, बैंड बाजा साथ कुलस्ते व उईके जी ने सभी भारतीय जनता पार्टी के सिपाहियों के साथ किया नगर पद यात्रा भ्रमण निवास विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से कुलस्ते व जी एवं संपतिया उईके फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा अपने अपने क्षेत्र की बहुत सी समस्याएं के चलते दिया आवेदन। जिसमें ज्यादातर समस्याएं पानी के संबंध में थी, मंडला विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री से निवास विधायक संपतिया उईके ने नर्मदा जी का पानी कैसे निवास तक पहुचे इस भीषण गर्मी को देखते हुए निवास पर पानी कैसे लाया जाए कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा कर नर्मदा जी का पानी निवास से लगे मझगांव जलाशय में लाने को दिया आश्वासन जिसके चलते क्षेत्र में पानी की समस्या का हो समाधान वहीं एतिहासिक जीत के लिए कुलस्ते जी ने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद आपको बता दें निवास विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में मंडला से प्रफुल्ल मिश्रा भाजपा जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष संजीत पांडे, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ विजय सरवटे,संतोष रजक, रमेश चौकसे, वीरेंद्र धर दुवेदी , विनोद दुबे , सुश्री विभा जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता कुसरे,उपाध्यक्ष बसंत चौधरी,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुलस्ते,निवास सहित बीजाडांडी, नारायणगंज, काल्पी,बकोरी , मोहगांव मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडलों की टोली सहित रहे सामिल
निवास सचिव संघ ने भी लोकसभा चुनाव जीते प्रत्याशी तथा कैविनट मंत्री मध्य प्रदेश की फूल माला गुलदस्ता भेंट कर किया निवास आगमन पर स्वागत।
