यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
इस वर्ष शिक्षा की गुणवत्ता में जिला प्रशासन का रहेगा विशेष फोकस,भविष्य से भेंट कार्यक्रम को पाक्षिक बनाया जाएगा
उमरिया- स्कूल चले हम अभियान के तीसरे दिन कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने माध्यमिक शाला चंदवार का औचक निरीक्षण किया। उन्होेने कक्षा 7 के विद्यार्थियों से अंग्रेजी की कीताब पढाकर उनके ज्ञान की जानकारी ली। इसी तरह कक्षा 5वीं एवं तीसरी मे 7 एवं 11 की टेबिल सुनी । उन्होने शाला के विद्यार्थियो के साथ बैठकर सुरूचि भोज भी किया । स्कूल चले हम अभियान के तहत स्वैच्छिक रूप से लोक सेवा गारंटी की जिला प्रबंधक शुभांगी मित्तल ने अपना नामांकन चंदवार माध्यमिक शाला के लिए कराया था। श्रीमती मित्तल ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाओ में विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा, पर्यावरण, अंग्रेजी के पाठ पढाये। कलेक्टर ने कहा कि जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शालाओ का औचक निरीक्षण कर शिक्षको एवं विद्यार्थियो की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन का संचालन, निर्धारित पाठ्यक्रम का समयबध्द संचालन, प्रार्थना , बाल सभा, शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक के आयोजन , शालाओ मे साफ सफाई , पेयजल व्यवस्था, शौचालयो की साफ सफाई आदि की मानीटरिंग लगातार की जाएगी । इन सभी कार्याे में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर डीपीसी सुशील मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी गजेन्द्र  व्दिवेदी, शाला के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

