यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम यह गैर सरकारी संस्था NGO को सौप दिया जाता है।
आप को बता दें की उमरिया में इन दिनों यह दर्शना महिला कल्याण समित संस्था भ्रष्टाचार को लेकर खूब नाम कमाया है और बहुत से बेरोजगारों का इंटरव्यू से लेकर भोपाल तक बेरोजगारों का कल्याण कर दिया, इसके पहले पंचायती संवाद,और समाचार पत्रों में भी बेसब्री प्रकाशित किया गया था।
जिले में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के तालुकात अच्छे होने के कारण बेरोजगार युवा भ्रष्टाचार का बलि चढ़े
आपको बता दें कि इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की भी बात कही गई।
नया एपडेट सूत्रों के हवाले से प्रोजेक्ट कोडिनेटर (pc) अलग अलग लोगों के जरिए कॉल करवाया जाता है और जॉब का ऑफर दिया जाता है डिमांड के साथ ताकि रिक्त पदों की भर्ती किया जा सके।
हालाकि सूत्रों के द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नही की गई,इस प्रकार एमटी भर्ती में धांधली किया जा रहा है कलेक्टर के जांच के आदेश के वावजूद संस्था को इस बात का कोई परवाह नही।
अब आप ही बताए ऐसे भर्ती करने पर एमटी लोगों के बीच जा कर किशोर किशोरियों के आगे समाजासय सथापित कर पाएंगे, कुछ युवाओ का कहना है की इस संस्था को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए ।
अब तो ऐ जांच के बाद ही पता चलेगा आख़िर पूरा माजरा क्या चल रहा है।
आज के लिए बस इतना ही दोस्तो मिलते है अगले अंक में इनके काले कारनामों के चिट्ठे के साथ
