एकीकृत नार्मल स्कूल सिझौरा में सम्पन्न हुआ “भविष्य की भेंट कार्यक्रम”
दुलीचंद मार्को (संवाददाता)
मंडला: एकीकृत शास. उ. मा. विद्यालय नार्मल सिझौरा में विगत दिवस भविष्य की भेंट कार्यक्रम विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिछिया और रश्मि राय जनपद सदस्य बिछिया की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन, और दीप प्रज्वलन कर की गई।
संस्था की प्राचार्य सुश्री मिनी तुमराली एवं सुखलाल पट्टा द्वारा एकीकृत संस्था की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। विनोद मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिछिया द्वारा भविष्य की भेंट कार्यक्रम अंतर्गत शाला में अध्ययनरत बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु प्रेरित किया गया। श्री मरावी ने भविष्य की पढ़ाई में निरंतरता लाने हेतु उपस्थित विद्यार्थियों से आव्हान किया, उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु नियमित अध्ययन एवं कठोर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। साथ ही शाला के समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अच्छे परीक्षा परिणाम लाने पर बधाई प्रेषित की।
संस्था में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थी कक्षा 9वीं से स्वाति यादव, एवं विमल मुराली, 10 वीं से निशी पटेल, 11वी से रामसाय एवं अभिषेक मोंगरे, तथा कक्षा 12वी से ब्रजकिशोर यादव एवं अंजली पड़वार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था की प्राचार्य सुश्री मिनी तुमराली ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद के साथ शाला परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेन्द्र सोनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुखलाल पट्टा, रामनारायण नामदेव, शीतेन्द्र सिंगौर, गुलाब सिंह मरकाम, लीमा धुर्वे, कुंजलता झरिया, जुग्गन मरकाम, झोना धुर्वे, नामदेव मेडम, संतोष खजुरिया, पूजा जंगरे, सर्वेश पटेल, रामकुमार नंदा, योगेन्द्र पटेल, अशोक धुर्वे, देवेन्द्र मरकाम, ब्रजलाल यादव ,सरोज दीदी, खान मैडम, सुनील पांडे, कोमल, शैलेन्द्र एवं शाला का समस्त स्टॉफ शामिल रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया।
