शहडोल 16 जून 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

कसौधन वैश्य समाज के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष का शपथ ग्रहण एवं प्रांतीय अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष का सम्मान समारोह का आयोजन केशवाही में किया गया।यह आयोजन पेट्रोल पम्प के बगल में दिन 03 बजे से किया गया । अतिथियों के आगमन पर बैंड बाजा तथा आतिश बाजी कर स्वागत किया गया। अतिथियों को मंचासीन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पूर्व अतिथियों के द्वारा श्री कश्यप ऋषि के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन वंदन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसौधन वैश्य समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर कसौधन, अध्यक्षता बुढ़ार इकाई के अध्यक्ष मंगेश कसौधन, विशिष्ट अतिथि – जिला अध्यक्ष बाल मुकुंद कसौधन,श्री मति जनता कसौधन, श्री मति केकती कसौधन, शोभनाथ कसौधन, अशोक कसौधन गिरवा थे।
यह रहे मौजूद- पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकरण कसौधन, प्रदेश संगठन मंत्री ज्ञानचंद कसौधन, प्रदेश प्रवक्ता राम भजन कसौधन, प्रदेश महामंत्री कमलेश कसौधन, महामंत्री जिला रामबोल कसौधन, जिला कमेटी उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कसौधन, जिला मंत्री संतोष कसौधन, राजकुमार कसौधन ,सूरज कसौधन, इकाई अध्यक्ष ओ. पी.एम. शिवकुमार कसौधन, अमराडंडी इकाई अध्यक्ष गिरधारी लाल,बैरिहा इकाई अध्यक्ष घनश्याम कसौधन शहडोल, जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश कसौधन शहडोल ,ओम प्रकाश कसौधन जिला मंत्री शहडोल (केशवाही ) थे।
मंच में मंचासीन समस्त अतिथियों को माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत कसौधन वैश्य समाज के द्वारा किया गया। समस्त अतिथियों और समाज के उपस्थिति में ब्लॉक बुढ़ार इकाई के अध्यक्ष रमेश प्रसाद कसौधन को कसौधन वैश्य समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज किशोर कसौधन के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया और प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। ब्लॉक इकाई बुढार अध्यक्ष शपथ के बाद और पद धारियों को सामूहिक शपथ ग्रहण कराया गया । ब्लॉक बुढ़ार इकाई के शपथ कर्त्ता — ब्लॉक महामंत्री कमलेश प्रसाद कसौधन, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश कसौधन, उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद कसौधन ओपीएम, ब्लॉक उपाध्यक्ष सतीश नायक बुढार, ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश कसौधन गिरवा, ब्लॉक संरक्षक डॉक्टर गोविंद प्रसाद कसौधन बुढ़ार ,संरक्षक राकेश कसौधान बैरिहा, संरक्षक धनीराम कसौधन केशवाही ,मंत्री नत्थू लाल कसौधन केशवाही ,मंत्री पुरुषोत्तम प्रसाद ओपीएम ,मंत्री राजकुमार कसौधन अमराडंडी , संगठन मंत्री विष्णु कसौधन अमराडंडी , संगठन मंत्री राधेश्याम कसौधन बैरिहा, संगठन मंत्री प्रेम कुमार कसौधन बुढ़ार, ब्लॉक निरीक्षक सुनील कसौधन बुढार ,ब्लॉक प्रवक्ता भूपेंद्र कसौधन कसौधन केशवाही ने शपथ ग्रहण किया।
कार्य कारणी सदस्यों का हुआ गठन – संतोष कसौधन बुढार , कैलाश कसौधन बैरिहा, कमलेश कसौधन गिरवा ,लक्ष्मी कसौधन गिरवा,उग्रसेन कसौधन धनौरा ,रमेश कसौधन सेमरिहा, दीप प्रकाश कसौधन केशवाही , शिव प्रकाश कसौधन केशवाही को चुना गया।
कसौधन वैश्य समाज को चलाने तथा इसके विकास के लिए बैठने का स्थान और कुछ पैसो की आवस्यकता होती है तो कसौधन वैश्य समाज बुढ़ार इकाई के अध्यक्ष रमेश प्रसाद कसौधन ने 30 * 125 कुल 3750 वर्ग फिट जमीन समाज को दान में दिया गया, जो बहुत ही सराहनीय कार्य था, इसी तरह समाज के लोगों द्वारा समाज के लिए सहयोग राशि प्रदाय करने की घोषणा किये गये जिनमे से — लक्ष्मण प्रसाद कसौधन केशवाही 31000/ , कन्हैया लाल कसौधन 3100/ , ओम प्रकाश कसौधन केशवाही ₹2100/ संतोष कसौधन (द्वारा) केशवाही 5100 / , श्री मति केकती केशवाही 5100 / , शिवकुमार ₹11000 /ओपीएम , अशोक गिरवा ₹11000 /, माधव बेरिहा ₹1100 / गिरधारी लाल अमराडंडी ₹1100 /,ओम प्रकाश शहडोल 5100 /, धनीराम केशवाही 11000 /, मंगेश कसौधन बुढ़ार 5100 / , और लोगों के द्वारा भी राशि की घोषणा की गई।
कसौधन वैश्य समाज ब्लॉक बुढ़ार इकाई के द्वारा समस्त अतिथियों, समाज के लोगों को नास्ता चाय फिर सभी को भोजन कराया गया कार्यक्रम शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
