आखिर कोयलारी में नल जल योजना को क्यों लगा ग्रहण देखिए रिपोर्ट

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया -मुख्यलय के करीब ही ग्राम पंचायत कोइलारी में नल जल योजना को लगा ग्रहण लगभग पुरा काम होने को है, पानी टंकी का निर्माण लगभग 74.98 लाख की लागत से होना था।कुछ मोहल्ले में पाइपलाइन बिछा दिया गया साथ ही पानी की टेस्टिंग भी हो गया, और कुछ मोहल्ले में राम भरोसे काम चल रहा है बीतने को 2 महीना हो गया लेकिन अभी पाइपलाइन सभी मोहहल्लो में नही पहुंचा,पानी की टेस्टिंग के वक्त से ही टंकी लीकेज होने लगा अभी से ए स्थिति है तो आगे क्या होगा इस ढांचे का,अब ऐ तो हो गया पाइप बिछने से पानी टंकी तक की हकीकत साथियों अब बात करते है, निर्माण कार्य का जिस रेत से पुरा कार्य कराया गया ओ डस्ट और काल रेत से भर पड़ा पाया गया और अवैध/चोरी की रेत से कराया गया निर्माण कार्य रेत की क्वालिटी बत्तर पाया गया।ए खुलासा तब हुआ जब हमारे रिपोर्ट का वहा विजिट हुआ, सुपरवाईजर से जानकारी लेने की कोशिश किया तो साफ तौर पर इंकार कर दिया गया ओ ठेकेदार द्वारा गिरवाया गया है नहीं पता कहां से मागाया गया हम नहीं जानते, वैसे तो ठेकेदार पैसा बचाने के चक्कर में लोकल जंगलों से बजरी के आकार का रेता गिरवा दिया।वही रेत टीपी/रोवल्टी के बारे में हमारे संवादाता ठेकेदार से फोन कॉल पर बात करना चाहा पर फोन रिसीव नही किया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *