यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया– 24 जून मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके मेहरा का शराब पीकर सड़क पर खुलेआम बाइक पर स्टंट करते समय का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह चड्डी बनियान पहन कर नशे में चूर दिनदहाड़े सड़क पर बाइक चलाते और स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं जब उन्होंने बाइक रोक तब वह संभाल नहीं सके और बाइक सहित सड़क पर गिर गए।

दरअसल दूसरो को ज्ञान देने वही दूसरों को समझने वाले नशा एक बुरी लत है नशा नहीं करना चाहिए नशा के प्रति कहीं जागरूकता अभियान इन्होंने चलाया लेकिन इन्हीं अभियानों का धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी।
ताजा घटनाक्रम से साफ जाहिर होता है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी की श्रेणी में आने वाले पूरे जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा का शराब के नशे में धुत होकर किस कदर खुलेआम चड्डी बनियान में बाइक दौड़ते दिखाई दे रहे हैं इससे सब जाहिर होता है कि उनका स्वभाव और मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण संहिता के नियम उनके लिए क्या मायने रखते हैं। डॉ आरके मेहरा स्वास्थ्य विभाग के दो छोटे कर्मचारियों के साथ नशे में धुत होकर खुलेआम सड़क पर स्टंट करते दिखाई दिए
इस दौरान किसी ने उनका यह पूरा वीडियो अपने कमरे में कैद कर लिया हालांकि कैमरा शूट के दौरान शख्स के द्वारा उन्हें रोक कर भी उनकी जिम्मेदारी और पद के बारे में याद दिलाया, तब भी वह हंसते और नशे में झूमते नजर आए। डॉक्टर आरके मेहरा नशे में इस कदर धुत थे कि वह बाइक रोककर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बाइक सहित वहीं सड़क पर लुढ़क गए।
वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
