डिंडौरी: शराब के नशे में किसान से गाली गलौज करने वाले राजस्व निरीक्षक निलंबित

इस न्यूज़ को शेयर करे

डिंडौरी।

गाड़ासरई राजस्व मंडल में पदस्थ राजस्व निरीक्षक का विगत दिनों किसान के साथ गाली गलौज करते हुए कार्य के बदले खुलेआम राशि मांगने की वीडियो वायरल हुआ था, प्रशासन ने मामले की तत्काल जाँच कराते हुए राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। ओमप्रकाश वर्मा, राजस्व निरीक्षक, रा.नि.मं. गाडासरई का शराब के नशे में किसान से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वे शराब के नशे में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते पाये गये हैं।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजाग के द्वारा भी प्रतिवेदन पेश कर तत्संबंध में इस कार्यालय को अवगत कराया गया है। वर्मा का यह कृत्य अशोभनीय कृत्य की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत घोर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसके अलावा राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भी उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *