गौवंश हत्या के विरोध में हिंदू सामाजिक संगठन ने महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार निवास को सौंपा ज्ञापन,
स्थान: निवास/मंडला म. प्र.
दिनांक: 25 जून 2024
दुलीचंद मार्को
गौरतलब है दिनांक 25 जून 2024 को तहसील मुख्यालय निवास में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है कि विगत दिनों पहले सिवनी जिले के ग्राम धनोरा एवं पिंडरई क्षेत्र में कतिपय लोगों के द्वारा हिंदू धर्म की आस्था की प्रतीक गौवंश की क्रूरतापूर्ण हत्या कर उनके शव को नदी में फेंकने का मामला सोशल मीडिया व अखबारों में तेजी से चल रही है, तथा कथित एक और मामला मंडला जिले के ग्राम भैंसवाही (नैनपुर) में क़त्ल चोर गिरोह द्वारा चल रहे अवैध कत्लखाने में गौवंश की हत्या कर मांस का विक्रय किया जाता था।

तहसील कार्यालय: सामाजिक संगठन के आक्रोशित व्यक्तियों ने कहा यह हिंदुओं की सनातनी संस्कृति का अपमान होने के साथ ही गौवंश हत्या का गंभीर अपराध है।
जिसके कारण पूरे देश के सनातन धर्मियों के मन में रोश एवं गुस्से का माहौल निर्मित है साथ ही जिलों व तहसील स्तरों में भी आंदोलन एवं प्रदर्शन किए जा रहे हैं,वहीं सनातन धर्मियों एवं हिंदू सामाजिक संगठनों द्वारा पूरे नगर में रैली माध्यम नारेबाजी के साथ तहसील कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देते समय गणमान्य व्यक्ति: अधिवक्ता निवास राजेश जैन, विश्व हिन्दू परिषद अरविंद पाण्डेय, सुमित जैन, राजेश पटेल बजरंगदल, विनोद दुवे, अभिषेक ठाकुर, हिमांशु ठाकुर सहित सेकंडों की संख्या में समस्त सनातन धर्म प्रेमी एवं गौ रक्षक मौजूद रहे।
कार्यवाही की मांग: इन्होंने कहा हम सनातनी हिन्दू हैं ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि गौवंश हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने का कानून बनाया जाए। साथ ही गौवंश संरक्षण के लिए मजबूत कानून बनाने तथा गौवंश की हत्या करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। तथा गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए।
शासन प्रशासन को चेतावनी: बता दें अगर ऐसी गंभीर घटना को जल्द संज्ञान में नहीं लिया गया तो ऐसी स्थिति में संपूर्ण हिंदू समाज व सर्व संगठन सहित आगामी समय में देशव्यापी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा। जिसके हर्जे खर्चे की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
मुख्य प्रवक्ता:
** विश्व हिन्दू परिषद: अरविंद पाण्डेय,
*अधिवक्ता निवास: राजेश जैन
*बजरंगदल: सुमित जैन
