प्राथमिक विद्यालय मजीरा में माध्यान्ह भोजन के लिये पानी का आभाव।

शहडोल 28 जून 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
शहडोल जिला के ग्राम पंचायत मजीरा जनपद पंचायत बुढार के प्राथमिक स्कूल में चल रहे माध्यान्ह भोजन के लिए खाना बनाने तथा बच्चों के पीने के लिए पानी की कमी पाई गई।

अंगद सिंह प्राथमिक शिक्षक ने बतलाया की हमारे स्कूल में कक्षा 01 से 05 वी तक कुल क्षात्रों की संख्या 96 है, क्षात्रों की आज की उपथिति 51 है जिनके लिए खाना बना है। खाने में बच्चों को दाल, चावल और शब्जी स्व सहायता समूह के द्वारा खिलाई जाती है और समय समय पर खीर पूड़ी भी खिलाई जाती है। स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्री मति सिया बाई सचिव श्री मति गनेसिया कुशवाहा हैं।
आगे बतलाया की माध्यान्ह भोजन का खाना बनाने लिए , और बच्चों के पीने की पानी का आभाव है जो हैण्ड पम्प चल रहा है उसमें पानी कम है रुक रुक कर पानी आता है , जो पुराना हैण्ड पंप है उसमें पानी है पर उसका हैंडल और पाइप नहीं है, इसे चालू करा दी जाये तो पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके मैंने तुरंत जनपद पंचायत बुढ़ार के सी. ई. ओ. -एम.पी. सिंह जी से फोन पर पानी की समस्या को बतलाया उन्होंने कहा की इसकी समाधान तुरंत कराई जाएगी।
मौक़े पर ये रहे उपस्थित –अंगद सिंह प्राथमिक शिक्षक, श्री मति सीमा राव प्राथमिक शिक्षक, सु श्री गिरजा सिंह प्राथमिक शिक्षक थे। सुरेश कुमार सिंह सहायक शिक्षक स्कूल के काम से बुढ़ार गये थे।
