ब्योहारी: भ्रष्टाचार का बवंडर, सरपंच-सचिव की मिलीभगत, जिला पंचायत का संरक्षण! क्या ग्रामीणों को मिलेगा न्याय?

इस न्यूज़ को शेयर करे

  • भृष्टाचारी सरपंच सचिव को जिला पंचायत का संरक्षण
  • प्रमाणित जांच फाइलो मे हो रही दफन

ब्योहारी।जनपद पंचायत ब्योहारी मे सरपंच एवं सचिवों का बोल बाला है। फर्जी तरीके से राशि आहरण कर बंदर बाट करने मे जरा भी हिचकिचाते नहीं है। सैयां भये कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज मे जनपद पंचायत ब्योहारी के सरपंच एवं सचिवो द्वारा कार्य किया जा रहा है क्योंकि उन्हें मालुम है की यदि किये गये फर्जीवाड़े की शिकायत हुई तो जांच के बाद कार्यवाही के लिये फाइल जिला पंचायत ही जायेगा। जिला पंचायत मे बैठे जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा गाँधी के फेर मे फाइलो को दबा दिया जाता है जिससे प्रमाणित जांच पर भी कार्यवाही नहीं हो पाती है और मामला दबा रह जाता है। कार्यवाही न होने के कारण ही सरपंच एवं सचिवों के हौसले बुलंद है और निरंतर फर्जी बिलो के आधार पर राशि का आहरण कर बंदर बाट किया जा रहा है।क्या है मामला -जनपद पंचायत ब्योहारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसी सरपंच तिजिया बाई साकेत एवं सचिव जीतेन्द्र सिंह द्वारा निर्माण के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि का बंदर बाट कर लिया गया था जिसकी शिकायत होने पर जांच उपरांत शिकायत सही पायी गयी और आगे की कार्यवाही के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा सिंह जनपद पंचायत ब्योहारी द्वारा पत्र क्रमांक / जप./जांच/2021/3131 ब्योहारी दिनांक 13/07/2021 को जिला पंचायत शहडोल भेजा गया था किन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।जिम्मेदारों ने मूदी आँख-जनपद पंचायत ब्योहारी द्वारा कार्यवाही के लिये पत्र भेजे हुए लगभग तीन साल बीत गये इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बताया जा रहा है की जिला पंचायत मे बैठे जिम्मेदार अधिकारी गाँधी के आगे कार्यवाही करने से परहेज करते नजर आ रहे है हकीकत क्या है ये तो वही बता सकते है किन्तु कार्यवाही न हो पाने के कारण आज भी सचिव जीतेन्द्र सिंह के हौसले बुलंद है और फर्जी तरीके से राशि आहरण कर बंदर बाट किया जा रहा है।भृष्टाचारी को वित्तीय प्रभार से हटाने की मांग -ग्राम पंचायत सरसी के ग्राम वासियो द्वारा जिले के न्याय प्रिय कलेक्टर तरुण भटनागर से समाचार के माध्य से मांग की गयी है सचिव जीतेन्द्र सिंह जांच पर दोसी पाये गये थे इस लिये तत्काल वित्तीय प्रभार से मुक्त किया जाय और उक्त वसूली की जांच करा कर कार्यवाही करते हुए सचिव जीतेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनत्मक कार्यवाही करें जिससे शासकीय राशि का ख्यानत पर रोक लग सके।प्रमाणित जांच फाइलो मे हो रही दफन -जनपद पंचायत ब्योहारी सीईओ द्वारा जांच उपरांत सरपंच तिजिया बाई साकेत एवं सचिव जीतेन्द्र सिंह को 10 लाख का दोसी पाते हुए वसूली की कार्यवाही हेतु पत्र जिला पंचायत शहडोल भेजा गया किन्तु अधिकारियो की मेहरबानी से 4 साल बाद भी वसूली नहीं हो पायी और आज भी वह फाइल कार्यवाही के आभाव मे कार्यलय मे दम तोड़ रही है।नहीं उठा फोन -अभी तक कार्यवाही न हो पाने के संबंध मे जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन से उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया किन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।इनका कहना है –
अभी तक तो कोई कार्यवाही नहीं हुई है पता नहीं कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।उदयभान सिंह पेंड्रो
(पंचायत इस्पेक्टर जनपद पंचायत ब्योहारी)


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *