संवादाता/बनवारी कटारियाराजगढ़। कृषि विभाग की लापरवाही के कारण काली तलाई पंचायत के किसान आज भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। ग्राम सेवक की मनमानी के चलते किसानों को न तो समय पर बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं और न ही किसी प्रकार की कृषि संबंधी जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में कभी ग्राम सेवक आया ही नहीं।
सरकार द्वारा किसानों को पावर स्प्रे पंप, पायल मशीन, बीज ग्राम (प्रदर्शन), बायो गैस, चाप कटर आदि जैसे कृषि यंत्र और बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही, सफल किसानों की कहानियाँ भी बनाई जाती हैं। लेकिन, काली तलाई के किसानों को इस प्रकार की जानकारी से दूर रखा जा रहा है।ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कृषि विभाग इन लापरवाहियों पर कोई कार्यवाही करेगा, या फिर किसानों के हक पर इसी तरह डाका डालते रहेंगे जिम्मेदार अधिकारी? ग्रामीणों की उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा और उन्हें उनका अधिकार मिल सकेगा।
