मेहदी कुर्सी ताजिये अलम का निकला जुलूस 

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता 7987441124

मेहदी कुर्सी ताजिये अलम का निकला जुलूस

इमाम हुसैन की याद में लगाये गये नारे

गाडरवारा । नगर में मोहर्रम की 7 तारीख को मुस्लिम समुदाय द्वारा शहीदाने करबला की शान में मेहदी, अलम ताजिये का जुलूस अकीदत से निकाला गया । जो काजी मोहल्ले नया बस स्टैंड से प्रारंभ होकर चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक होते हुए झंडा चौक से वापस अपने मुकाम पर पहुंचा । मेहंदी ताजिया अलम के जुलूस में या हुसैन के गगन बेदी नारे लगाए जा रहे थे । जगह-जगह जुलूस का का स्वागत करते हुए तबर्रुक तकसीम किया गया , शक्ति चौक पर परचम के समक्ष विशाल मजमा लग रहा हसनी हुसैनी सोसायटी ने एवं उपस्थित लोगों ने ताजिए की जियारत कर लोभान चढ़ाकर शरबत लंगर का वितरण किया । मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में अलम कांधों पर ताजिया लेकर शाहीदने करबला इमाम हुसैन की याद में शहीदी कलाम पड़ते हुये अदब व एहतराम के साथ दिखाई दिए । पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा थाना , प्रभारी उमेश तिवारी पुलिस बल के साथ जुलूस में पूरे समय मौजूद रहे । एकता भाईचारे की मिशाल के साथ मेहदी कुर्सी अलम का जुलूस संपन्न हुआ । रात्रि में कुछ इमामबाड़ों की सवारियो ने बाबाओ की आमद के साथ शहर में रन किया , दरगाहों व इमामबाड़ों पर बुजुर्गाने दींन से निशवत रखने बालो ने इत्र खुशबू लगाकर जियारत करते हुये तबर्रुक पेश किया । बड़ेवली दरबार एवं शक्ति चौक पर देर रात्रि तक मजमा लगा रहा अनेकों स्थानों पर लंगर का दौर भी जारी है ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *