यस न्यूज़ गाडरवारा संवाददाता 7987441124
मेहदी कुर्सी ताजिये अलम का निकला जुलूस
इमाम हुसैन की याद में लगाये गये नारे
गाडरवारा । नगर में मोहर्रम की 7 तारीख को मुस्लिम समुदाय द्वारा शहीदाने करबला की शान में मेहदी, अलम ताजिये का जुलूस अकीदत से निकाला गया । जो काजी मोहल्ले नया बस स्टैंड से प्रारंभ होकर चौकी, चावड़ी, महावीर भवन, शक्ति चौक होते हुए झंडा चौक से वापस अपने मुकाम पर पहुंचा । मेहंदी ताजिया अलम के जुलूस में या हुसैन के गगन बेदी नारे लगाए जा रहे थे । जगह-जगह जुलूस का का स्वागत करते हुए तबर्रुक तकसीम किया गया , शक्ति चौक पर परचम के समक्ष विशाल मजमा लग रहा हसनी हुसैनी सोसायटी ने एवं उपस्थित लोगों ने ताजिए की जियारत कर लोभान चढ़ाकर शरबत लंगर का वितरण किया । मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में अलम कांधों पर ताजिया लेकर शाहीदने करबला इमाम हुसैन की याद में शहीदी कलाम पड़ते हुये अदब व एहतराम के साथ दिखाई दिए । पुलिस उप अधीक्षक रत्नेश मिश्रा थाना , प्रभारी उमेश तिवारी पुलिस बल के साथ जुलूस में पूरे समय मौजूद रहे । एकता भाईचारे की मिशाल के साथ मेहदी कुर्सी अलम का जुलूस संपन्न हुआ । रात्रि में कुछ इमामबाड़ों की सवारियो ने बाबाओ की आमद के साथ शहर में रन किया , दरगाहों व इमामबाड़ों पर बुजुर्गाने दींन से निशवत रखने बालो ने इत्र खुशबू लगाकर जियारत करते हुये तबर्रुक पेश किया । बड़ेवली दरबार एवं शक्ति चौक पर देर रात्रि तक मजमा लगा रहा अनेकों स्थानों पर लंगर का दौर भी जारी है ।

