व्यंकटेश फीलिंग स्टेशन पर कमिश्नर ने जारी किया स्टे ऑर्डर
शहडोल/मानपुर – जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम महरोई में वर्षो से विवादित रहा व्यंकटेश फीलिंग स्टेशन जो जमीनी विवादो को लेकर चर्चा में है मिली जानकारी अनुसार जिस स्थान पर पेट्रोल पंप बनाया जा रहा है उक्त जमीन का सीमांकन पंप मालिक द्वारा फर्जी तरीके से करा राजस्व को पहले गुमराह किया जिसका प्रकरण एस डी एम न्यायालय मानपुर में चला, जिस पर राजस्व एस डी एम द्वारा उक्त जमीन पर पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ आर्डर कर आदेश जारी किया गया है, जारी आदेश के खिलाफ पंप मालिक ने कमिश्नर शहडोल के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई जहां कमिश्नर द्वारा आदेश जारी कर उत्तरवादी के द्वारा अभिभाषक ने धारा 32 म.प्र.भू.रा.सं. के अन्तर्गत इस आशय का आवेदन प्रस्तुत किया कि प्रकरण त्वरित सुनवाई में लिया जाकर अपीलार्थी द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाये। जिस पर विचारोपरान्त वादग्रस्त आराजी पर किसी भी पक्षकार द्वारा प्रकरण के निराकरण तक कोई निर्माण कार्य न कर मध्य मौके से यथा स्थिति बनाये रखे जाने का आदेश जारी किया गया है।
