मेरी बेटी से कभी तुम्हारा दिल भर जाए तो उसे नुकसान मत पहुंचाना, मेरे पास वापस ले आना’

इस न्यूज़ को शेयर करे

अगर कोई समझना चाहे कि पिता का अपनी बेटी के लिए प्यार कैसा दिखता है, तो इस लेख में दिया गया वीडियो इसका बिल्कुल उपयुक्त उदाहरण है। अपनी बेटी का हाथ दामाद को सौंपता पिता किन इमोशन्स से गुजरता है और उसके मन में क्या डर, शंका, आशंका और उम्मीद रहती है, सबकुछ इस क्लिप में दिख गया।

Written by – Pankaj Singh Prayagraj Uttar Pradesh.

एक पिता अपनी बेटी से कितना प्यार करता है, शायद इसे शब्दों में बांध पाना संभव ही नहीं है। दुनिया में कोई ऐसी चीज नहीं है, जो उनके स्नेह और प्रेम को तुलनात्मक रूप से प्रस्तुत कर सके। चाहे बेटी तीन साल की हो या फिर 30 की, पिता का उसके लिए प्यार वैसा का वैसा ही बरकरार रहता है। वो उनके दिल का टुकड़ा होती हैं, जिससे दूर जाना उनके लिए बेहद दर्दभरा होता है।

यही तो वजह है कि जब शादी के समय विदाई का समय आता है, तो पिता अपने आंसू नहीं रोक पाता। जिसे कभी उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसका हाथ खुद पिता को दूसरे को सौंपना होता है। इसी भावनात्मक पल से गुजरते एक पिता का वीडियो पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर अलग-अलग रूप में वायरल हो रहा है। इस क्लिप में जिस तरह से पिता अपनी बेटी का हाथ उसके होने वाले पति को सौंपते हुए दिल की बात कहता है, वो सबकी आंखों में आंसू ले आया।

मैं अपनी बेटी तुम्हें सौंप रहा हूं

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में पिता शादी के दौरान बेटी का हाथ दामाद को देते हुए कहता है, ‘मैं अपनी अनमोल बेटी तुम्हें दे रहा हूं। मुझे पता है कि तुम उससे बहुत प्यार करते हो। इसलिए मैं उसका हाथ तुम्हें सौंप रहा हूं।

चाहे कैसी भी परिस्थितियां हो उसे प्यार करना, खुश रखना और हर चीज में सबसे पहली प्रमुखता उसे देना। मैं अपनी बेटी और तुम्हारे लिए प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारा प्यार उसके लिए हमेशा बरकरार रहे।

ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा तुम पर बना रहे। वो तुम्हें खुश रखे, स्वस्थ रखे, हमेशा अच्छे अवसर दे। तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो। ईश्वर हमेशा तुम्हारे साथ है।

तो मुझे मेरी बेटी वापस सौंप देना

अगर कभी किसी भी वजह से तुम्हारा दिल भर जाए या बदल जाए और तुम्हें लगे कि तुम मेरी बेटी से अब प्यार नहीं करते हो, प्लीज उसे नुकसान या दुख मत पहुंचाना। उसे मेरे घर ले आना और मुझे वापस सौंप देना। मेरी प्यारी बेटी अब तुम्हारी हुई।’

ऐसा दिन कभी नहीं आएगा

अपने ससुर की बातें सुन, दूल्हे से लेकर आसपास मौजूद लोग तक बेहद भावुक हो गए। न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुषों की आंखें भी मन हो गईं। अपने प्यार का हाथ थामते हुए लड़के ने ससुर से वादा किया कि ऐसा कभी दिन नहीं आएगा, जब वो उनकी बेटी को प्यार करना बंद कर दे।

 

दामाद की बातें सुनकर पिता के चेहरे पर हल्की राहत दिखाई दी और उसके बाद तीनों अपने आंसू पोछकर गले लगते दिखाई दिए। ये पूरा वीडियो इतना ज्यादा इमोशनल और पिता के दिल की सच्चाई को दिखाता हुआ था कि जिसने इसे देखा, वो भावुक हो ही गया।

पिता ने बेटी का हाथ देते हुए कर दिया सबको इमोशनल


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *