उमरिया:(प्रवीण तिवारी)
सावन के पहले सोमवार को उमरिया जिले स्थित सगरा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। यह मंदिर कल्चुरी काल का है और इसे शैव उपासक कल्चुरी नरेशों ने स्थापित किया था। सावन के पवित्र मास में इस प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है।
सगरा मंदिर की प्रसिद्धि का मुख्य कारण यह है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। विशेष रूप से सावन महीने में मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारियां भव्य होती हैं। इस साल भी भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से पूरा मंदिर परिसर भरा हुआ है और यहां महिला श्रद्धालु जल अर्पण करने के लिए भीड़ में शामिल हैं।
सगरा मंदिर की मान्यता है कि यहां विराजमान भोले बाबा 14वीं शताब्दी के हैं। मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगातार बना रहता है, खासकर सावन के महीने में जब मेले का आयोजन भी होता है। इस अवसर पर कई प्रदेशों से लोग और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए सगरा मंदिर पहुंचते हैं।
