*सप्ताह बीत जाने के बाद भी पंचायत की नही दी जानकारी*
जनपद पंचायत के पांच नाम बताने अधिकारियो की टाल मटोल
स्थानीय पत्रकार संघ ने सीईओ, जनपद अध्यक्ष, और क्षेत्रीय विधायक से मागे थे 5 उत्कृष्ट पंचायतो के नाम
*ब्यौहारी -* शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी सहित देश के मध्यप्रदेश मे शासन द्वारा बहाई जा रही विकाश की गंगा बहाने का ढिंढोरा पीटने वाले शासन से नियुक्त कार्यालय मे बैठे अधिकारी अपने ही पंचायतों के नाम जहां जन हित में कार्य किया जा चुका है और वहां के रहवासी लाभान्वित हो कर ग्राम पंचायत को अच्छे कार्य के लिए उच्च अधिकारियों से श्यावासी भी ले कर उत्कृष्ट कार्य करने का प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर चुके है ऐसे पंचायतों का नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यौहारी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नही बता पा रहे हैं, स्थानीय पत्रकार संघ ने सीईओ, जनपद अध्यक्ष आकांक्षी सिह एवं क्षेत्रीय विधायक शरद जुगलाल कोल को ग्यापन पत्र सौंपकर ना सिर्फ ब्यौहारी जनपद अपितु विधानसभा क्षेत्र 83 की उत्क्रष्ट कार्य करने वाली 5 पंचायतो का नाम मांगा गया था, जहां शासन की संम्पूर्ण योजनाऐ संचालित हो और लोगो को शासन की जनकल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ मिल रहा हो जनता खुशहाल हो, और पंचायत उत्क्रष्ट श्रेणी की तराजू मे तौली जा सके पत्रकार संघ के ग्यापन से विधायक सहित जनपद अध्यक्ष और जनपद पंचायत सी. ई. ओ. अगरिया द्वारा जल्द पंचायतों के नाम अंकित कर संघ को पत्राचार कर जानकारी दी जाएगी, पर सप्ताह बीत जाने के बाद सवाल यह है कि क्या ? विधानसभा क्षेत्र मे एक भी ऐसी ग्राम पंचायत नही है जिनका नाम पत्रकारो को बताया जा सके ?
गौरतलब है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार अनेक जन हितैषी योजनाए संचालित कर गांव के और गरीब जनता तक इस योजना को पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है और उसी के आधार पर देश प्रदेश मे विकास की गंगा बहाने का दावा सरकार कर रही है लेकिन सरकार में बैठे नुमाइंदों को यह पता नही कि जिला और जनपद मे बैठे भ्रष्टाचारी अधिकारियो के वजह से बहुत सारी जनहितैषी योजनाए कागजों तक ही सिमट कर रह गई है जो आज भी जनपद पंचायत के ग्रामों तक नही पहुच पाई है जिससे पंचायत दर पंचायत हाहाकार मचा हुआ है योजनाओ मे पलीता लगा है और भ्रष्टाचार चरम पर है ।
*बेण्डर राज का बोलबाला*
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतो की बात करे तो शासन सत्ता का संरक्षण और कृपा पात्र चुनिन्दा लोग रसीद बुक छपावाकर बेण्डर बन गए है जिन्हे मापदण्ड तक मालूम नहीं है, न ही फर्म या दुकान संचालित है लेकिन पंचायतो मे रोड, नाली, पुल, पुलिया, भवन निर्माण कार्य मे सप्लायर बने बेण्डर बडी भूमिका निभा रहे है और अपने फर्म के नाम बिल बाउचर लगाकर लाखो रुपये की राशि आहरण कर बंदर बाट कर रहे है, देखा जा रहा है कि ब्यौहारी बाजार को क्रास कर पपौध, पोडी और बुडवा क्षेत्र की पंचायतो मे स्थानीय दुकानदार से मटेरियल न लेकर 50 से 80 किलोमीटर दूर के बेन्डर मटेरियल सप्लाई का बिल लगा रहे है, पपौध क्षेत्र का बेन्डर 50 किलोमीटर दूर झापर, बनास, बुडवा, वाणसागर की पंचायतो मे मटेरियल सप्लाई का बिल लगा रहा है सूत्रो से मिली पुष्ट जानकारी के अनुसार अब करोडो रुपयो का बन्दर बाट बेण्डरो के जरिए हो रहा है सरपंच, सचिव तथा उपयंत्रियो के जरिये ऊपर तक मिल बाट कर खाने की दावत चल रही है और “बेन्डर राज” पंचायतो तक घुस चुका है
*इंकम टैक्स विभाग की कार्यवाही शून्य*
जनपद क्षेत्रो की पंचायतो मे दो दर्जन से अधिक बेन्डरो की कमाई की जानकारी शायद ही इन्कमटैक्स विभाग को ना हो पर गंगा जमुना की तहजीब आडे आ रही है सबका साथ सबका विकास होने की तर्ज पर बेन्डर से लेकर जिला तक बबंण्डर मचा हुआ है फिर भी इन्कमटैक्स विभाग मौन है ।
*वर्षो से जमे अधिकारी भी संदिग्ध*
विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी के लोकल निवासी बताऐ जाने वाले यहां पदस्थ एस डी एम नरेन्द्र सिह धुर्वे खुद भी गंम्भीर नही है साथ ही जनपद पंचायत में भी लंम्बे समय तक प्रभारी रहे लेकिन गांव में गरीब जनता तक शासन की योजनाए नही पहुचा पा रहे हैं और तो और पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक इनका फोन तक नही उठाते थे खबरे है कि कई मामलो मे खुद एस डी एम की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है यही कारण है कि अब क्षेत्र की जनता के जुबान से एक ही बात निकल रही है कि कब ब्यौहारी मे दूसरा एस डी एम को पदस्थ किया जाएगा।
*तो क्या ? कर रहे है क्षेत्रीय विधायक*
आदिवासी विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी से दूसरी बार निर्वाचित हुए विधायक शरद कोल अब हर जुबान पर है खुद उनके ग्रह ग्राम पंचायत हिरवार घिनौची मे 20 लाख रुपये से अधिक का घोटाला हो चुका है गोशाला सहित दर्जनो निर्माण कार्य या तो शुरू ही नही हुऐ या आज भी अधूरे पडे है ,कोलान मुहल्ले का हैण्डपम्प खराब है बिजली की आपूर्ति बाधित है लोगो के चलने के लिऐ सडक तक नसीब नही बगल के गाव विजयसोता मे आजादी के बाद से आज तक बिजली नही पहुची लोग परेशान है हिरवार उदवहन सिचाई परियोजना का नाम सुनकर लोग हसने लगते है तो कुछ गुस्से से लाल पीले हो रहे है । मुखबिरो का कहना है कि क्षेत्र में माफियाराज के चंगुल मे और विधायक चंन्द चाटुकारो के आगोश मे आ गए है और जनता जनार्दन के हितो को भूल रहे है । क्षेत्रीय लोगो ने संम्भाग के कमिश्नर महोदय से समाचार पत्र के माध्यम से माग की है कि नियम बिरुद्ध लंम्बे समय से ब्यौहारी मे जमे लोकल निवासी यसडीयम को ब्यौहारी से हटाकर नऐ अधिकारी को भेजा जाऐ ।
*इन्होने कहा :–*
मै अभी पंचायत इस्पेक्टर से बात करता हूं क्यों जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई ।
*(सीईओ अगरिया जनपद ब्यौहारी )*

