पुलिस ने अवैध मादक के विरूद्ध नए कानून बी.एन.एस.एस. के तहत जिले में हुई प्रथम कार्यवाही

इस न्यूज़ को शेयर करे

पुलिस ने अवैध मादक के विरूद्ध नए कानून बी.एन.एस.एस. के तहत जिले में हुई प्रथम कार्यवाही

25 ग्राम स्मैक सहित 3 लाख 10 हजार रूपये कीमती मशरूका जप्त,तीन आरोपीगण गिरफ्त में

गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी के नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक के विरूद्ध बी.एन.एस.एस. के तहत जिले में प्रथम कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की जप्ती सहित तीन आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 25/07/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम विवेचना हेतु नरसिंहपुर तरफ जाते समय यात्री प्रतीक्षालय के पास बोहानी गाडरवारा रोड में तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिये जिनसे नाम पूछने पर तीनों मोटरसाईकल से भागने का प्रयास करने लगे । संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा तीनों संदेहियान पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ पर अपना नाम
1 भागचंद्र उर्फ भग्गी लाल पिता अन्नीलाल रजक उम्र 32 वर्ष निवासी धनौरा थाना साईखेड़ा,2. दीपक पिता राजेश राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी एमपीईबी कॉलोनी गाडरवारा 3. रीतेश उर्फ गोल्डी पिता प्रकाशचंद्र सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी बायपास रोड गाडरवारा का होना बताया । समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर आरोपीगण के कब्जे से 24.83 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,घटना में प्रयुक्त एच.एफ. डीलक्स मोटरसाईकल,तीन मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती करीबन 3,10,190 रूपये जप्त की गई ।
तीनों आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ की समक्ष गवाहान जप्ती की जाकर तीनों आरोपीगण को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की गई, जिन्होंने उक्त मादक पदार्थ स्मैक छोटू उर्फ विक्रम निवासी घाटोली जिला झालावाड़ राजस्थान से लाना बताया । तीनों आरोपीगण को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । ज्ञात हो कि प्रकरण के आरोपी भागचंद्र उर्फ भग्गी लाल रजक के विरूद्ध पूर्व में थाना गाडरवारा,साईखेड़ा एवं थाना भोजपुर (जिला राजगढ़) में एन.डी.पी.एस. एक्ट,आर्म्स एक्ट,चोरी,जुआ,आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं
एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी की विशेष भूमिका रही । संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रिंसी साहू,प्रधान आरक्षक धनीराम,वरिष्ठ आरक्षक चेतन,कमलेश,अखिलेश पटेल,मोहन चौरे,आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी,प्रदीप गुप्ता,सुजीत बागरी,शिवम पटैल,उत्तम उचाड़िया,धारा सिंह,नीरज डेहरिया,नितिन,महिला आरक्षक कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *