मध्य प्रदेश युवा समाजसेना का बैठक संपन्न हुआ देखिए क्या है रणनीति

इस न्यूज़ को शेयर करे

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरियामानपुर मध्य प्रदेश युवा समाजसेना की मानपुर इकाई ने केंद्रीय कार्य समिति को मानपुर अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए अपना नाम प्रस्तावित किया था।

जिसमे कल 27 जुलाई को देर रात तक चली बैठक में केन्द्रीय कार्य समिति ने संस्थापक की सहमति से पी.डी प्रभाकर को मानपुर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिय असगर हुसैन को नियुक्त किया गया है जिसमे सचिव पद पर प्रशांत पटेल को नियुक्त किया गया है ।

क्या रणनीति हो सकता है

इसके पहले भी कई समस्याओं के समाधान के लिय मध्य प्रदेश युवा समाजसेना आगे रहा और निरंतर ही आपने कर्तव्यों को निर्वाहन करते हुए, अधिकारों के प्रति समझ में लोगों को जागरूक कर समस्याओं का समाधान पाने में सफल होगा।

इस रणनीति के साथ बैठक का समापन किया,

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहें कार्यालय संगठन मंत्री संदीप द्विवेदी, प्रदीप मिश्र, राम लला पटेल, प्रयाग तिवारी, विजय पटेल, राम किशन साहू, राम प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, करुणेद्र प्रजापति, राहुल पनिका, रवि नामदेव, राम उजागर विश्वकर्मा , जितेंद्र सोनी, अरुण साहू , रजनीश , वसीफ खान, अन्य उपस्थित रहे।

और मध्य प्रदेश युवा समाज सेना जिंदाबाद नारा लगाते हुए नई सोच नई ऊर्जा के साथ समाज सेना के नावनियुक्ति का स्वागत कर शपथ दिलवाया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *