सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा मंडल गाडरवारा की बैठक 27 अगस्त को
गाडरवारा । भाजपा नगर मंडल द्वारा स्थान – सेवा सदन लक्ष्मी
टाउन शिप विधायक निवास पर 27अगस्त को दोपहर -2 बजे से भारतीय जनता पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम सदस्यता अभियान को लेकर अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे गाडरवारा मण्डल में निवासरत पार्टी से जुड़े सभी वरिष्ठजन, पदाधिकारी ,कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष जनप्रतिनिधि, पार्षद गणों से बैठक में उपस्थित की अपील की है ।
